Santosh Kumar | November 4, 2025 | 11:48 AM IST | 1 min read
बीपीएससी ने डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर, वाइस प्रिंसिपल और मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर भर्ती का परिणाम जारी किया है।

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (डीएसओ), असिस्टेंट डायरेक्टर (एडी), मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर (एमडीओ), वाइस प्रिंसिपल और मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) जैसे पद शामिल हैं। बीपीएससी रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं, जहां चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड की जा सकती है।
जारी परिणामों के अनुसार, बीपीएससी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर प्रतियोगी परीक्षा में कुल 1,469 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें कुल 81 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया। परीक्षा 9 और 10 अगस्त को आयोजित की गई।
बिहार के अधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वाइस प्रिंसिपल एवं समकक्ष पदों पर साक्षात्कार एवं नियुक्ति के लिए 139 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इन पदों के लिए 17 अगस्त को कुल 8,138 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
बिहार में डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों के लिए प्री परीक्षा 3 जून को हुई। इस परीक्षा में 3,415 अभ्यर्थी शामिल हुए। सामान्य अध्ययन के अंकों के आधार पर 574 अभ्यर्थियों का चयन मेंस के लिए किया गया।
खान एवं भूतत्व विभाग में मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर पद के लिए परीक्षा 9 और 10 अगस्त को आयोजित की गई। कुल 654 अभ्यर्थियों में से 30 का साक्षात्कार के लिए चयन हुआ है। परिणाम वेबसाइट पर रोल नंबर के अनुसार उपलब्ध हैं।
परिणाम देखने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर 'लेटेस्ट अपडेट्स' सेक्शन में जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं।