BPSC Recruitment 2024: बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती, 25 जून से करें आवेदन

बीपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल-11, ग्रेड पे 6600 रुपये के मुताबिक 15600 रुपये से 39100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।

बीपीएससी सहायक प्रोफेसर के 1339 पदों को भरा जाना है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी सहायक प्रोफेसर के 1339 पदों को भरा जाना है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | June 21, 2024 | 10:56 AM IST

नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के 23 विभिन्न विभागों (स्पेशलिटी) में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 25 जून से आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2024 तक है।

बीपीएससी की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1339 सहायक प्रोफेसर पदों को भरना है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

BPSC Recruitment Assistant Professor 2024: आवेदन शुल्क

राज्य के एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के तहत 25 रुपये देना होगा, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये लागू है। आवेदकों को बायोमेट्रिक शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

BPSC Recruitment Assistant Professor 2024: चयन प्रक्रिया

बीपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

BPSC Recruitment Assistant Professor 2024: वेतन

बीपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल-11, ग्रेड पे 6600 रुपये के मुताबिक 15600 रुपये से 39100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।

Also read SSC GD Constable Result 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम ssc.gov.in जल्द होगा जारी, कुल रिक्तियां जानें

BPSC Recruitment Assistant Professor 2024: शैक्षणिक योग्यता

जो आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबंधित क्षेत्र में एमडी/एमएस की पात्रता रखते हैं, वे ही इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। सहायक प्रोफेसर (स्पेशलिटी) संबंधित क्षेत्र में एमडी/एमएस + 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications