BPSC 70th PT Exam: बीपीएससी ने पटना के एक केंद्र पर दोबारा प्रीलिम्स एग्जाम कराने का दिया आदेश
बीपीएससी ने 13 दिसंबर को पटना के कुम्हरार में बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है।
Press Trust of India | December 17, 2024 | 11:33 AM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पटना के कुम्हरार में स्थित बापू परीक्षा केंद्र में प्रीलिम्स एग्जाम फिर से कराने का सोमवार (16 दिसंबर, 2024) को आदेश जारी किया। बापू परीक्षा केंद्र में 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने कथित रूप से प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।
केंद्र में करीब 6,500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा, “बीपीएससी ने 13 दिसंबर को पटना के कुम्हरार में बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित अपनी प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है। साजिश के तहत उपद्रवी अभ्यर्थियों के एक समूह द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया था। आयोग जल्द ही बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा करेगा।”
उन्होंने कहा, “13 दिसंबर को परीक्षा में शामिल हुए लगभग 6500 छात्र फिर से परीक्षा में शामिल होंगे।” बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम के लिए नई परीक्षा तिथि की घोषणा बीपीएससी 18 या 19 दिसंबर, 2024 के बाद करेगा। वहीं, आयोग द्वारा प्रीलिम्स रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।
अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, “आयोग ने 30 से 40 अभ्यर्थियों की भी पहचान की है, जिन्हें असामाजिक तत्व कहा जा सकता है और इन्होंने केंद्र में परीक्षा के दौरान व्यवधान उत्पन्न किया। पुलिस ऐसे और अभ्यर्थियों की पहचान कर रही है। उन सभी को बीपीएससी परीक्षा में बैठने से वंचित किया जाएगा।”
बीपीएससी चेयरमैन ने बताया कि, राज्य में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 911 केंद्रों पर कोई विवाद सामने नहीं आया। बीपीएससी अध्यक्ष ने सोमवार को कहा, “सीसीई 70वीं प्रारंभिक परीक्षा दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी।”
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र