BPSC 69th Exam: बीपीएससी 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका 21 जून को होगी जारी

Abhay Pratap Singh | June 19, 2024 | 12:50 PM IST | 2 mins read

बीपीएससी 69वीं एकीकृत संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका डाउनलोड कर सकते हैं।

बीपीएससी 69वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा अमूल्यांकित उत्तर कुंजी 27 जून तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी 69वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा अमूल्यांकित उत्तर कुंजी 27 जून तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से बीपीएससी 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों के लिए 21 जून को अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका जारी की जाएगी। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका डाउनलोड कर सकेंगे।

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया कि बीपीएससी 69th मेन एग्जाम आंसर बुक 2024 उम्मीदवार 27 जून तक डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी।

बीपीएससी 69 इंटीग्रेटेड कंबाइंड (मेन) कॉम्पिटेटिव एग्जाम में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों को अनइवैल्यूएट आंसर बुक डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ के माध्यम से भी अपनी अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे।

Also readBPSC TRE 3.0 Exam Date: बीपीएससी टीआरई 3.0 शिक्षक भर्ती परीक्षा की संशोधित तिथि घोषित, इस दिन होगा एग्जाम

बीपीएससी एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा 20 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

बीपीएससी की इस भर्ती अभियान के तहत राज्य में पीसीएस स्तर के 475 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में दो पेपरों पेपर-1 (सामान्य अध्ययन) और पेपर-2 (वैकल्पिक) को शामिल किया गया था। बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारंभिक) में सफल उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

BPSC 69th Unevaluated Answer Sheet 2024: कैसे डाउनलोड करें?

नीचे दिए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार बीपीएससी एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आयोग की वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
  • कैंडिडेट लॉगिन विंडो में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर पर दर्ज करें।
  • इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • इसे जांचें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications