Abhay Pratap Singh | June 19, 2024 | 12:03 PM IST | 1 min read
यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा तीन श्रेणियों के लिए आयोजित की गई है। तीसरी श्रेणी पहली बार आगामी शैक्षणिक वर्ष से शुरू होगी।
नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2024 (यूजीसी नेट 2024) जून सत्र की परीक्षा 18 जून को देशभर में बनाए गए केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 में कुल 9,08,580 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
जारी आंकड़ों के अनुसार, यूजीसी नेट जून सत्र 2024 की परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों का कुल प्रतिशत 81% प्रतिशत दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 83 विषयों के लिए यूजीसी नेट जून एग्जाम 2024 दो पालियों में तीन-तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की थी।
एनटीए नेट परीक्षा 2024 में उपस्थित होने के लिए कुल 11,21,225 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 6,35,587 महिला उम्मीदवार और 4,85,579 पुरुष कैंडिडेट और 59 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल थे। वहीं, पिछले साल 9,45,872 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जबकि कुल उपस्थिति 73.6% दर्ज की गई थी।
Also readUGC NET 2024 Exam Analysis: यूजीसी नेट शिफ्ट 1, 2 परीक्षा विश्लेषण; कठिनाई स्तर आसान से मध्यम
यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 सफलतापूर्वक समाप्त होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक बयान में कहा कि, “परीक्षा का सफल आयोजन सिटी कोऑर्डिनेटर, केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षकों, एनटीए अधिकारियों और कर्मचारियों तथा सक्षम समर्थन प्रणाली के ईमानदार प्रयासों से संभव हो सका।”
यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार तीन श्रेणियों के लिए आयोजित की जाती है। तीसरी श्रेणी पहली बार आगामी शैक्षणिक वर्ष से शुरू की जाएगी। कैंडिडेट तीनों कैटेगरी नीचे देख सकते हैं:
नीच दी गई सारणी में यूजीसी नेट के लिए पंजीकृत और परीक्षा में उपस्थित छात्रों की संख्या शिफ्ट-वाइज देख सकते हैं:
शिफ्ट | पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या | उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या |
---|---|---|
शिफ्ट-1 | 5,80,833 | 4,73,484 |
शिफ्ट-2 | 5,40,392 | 4,35,096 |
कुल | 11,21,225 | 9,08,580 |