Delhi School News: दिल्ली के स्कूल में बम की धमकी झूठी निकली, छात्र ने परीक्षा से बचने के लिए भेजा था ईमेल

Santosh Kumar | October 17, 2025 | 02:53 PM IST | 1 min read

स्कूल में बम की धमकी के बाद भवन को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ता और अग्निशमन दल की टीमों को जांच के लिए बुलाया गया।

पुलिस के अनुसार, पश्चिम विहार पूर्व पुलिस थाने को बृहस्पतिवार को पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
पुलिस के अनुसार, पश्चिम विहार पूर्व पुलिस थाने को बृहस्पतिवार को पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के एक निजी स्कूल को भेजा गया बम की धमकी वाला ई-मेल फर्जी निकला जिसे परीक्षा से बचने के लिए एक छात्र ने भेजा था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पश्चिम विहार पूर्व पुलिस थाने को बृहस्पतिवार को पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।

कॉल में विशाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि उन्हें एक ई-मेल मिला है, जिसमें परिसर में बम होने का दावा किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कई टीमें स्कूल पहुंचीं और बम धमकी संबधी प्रोटोकॉल लागू किए गए।"

भवन को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ता और अग्निशमन दल की टीमों को जांच के लिए बुलाया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर धमकी को फर्जी घोषित किया गया।

Also readDelhi School News: समग्र शिक्षा योजना के तहत दिल्ली सरकार शहर के 60% स्कूलों का करेगी ऑडिट, निर्देश जारी

इसके बाद, उन्होंने मामला दर्ज किया और साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू की। जांच के दौरान साइबर टीम ने फर्जी ई-मेल के स्रोत का पता लगाया और एक नाबालिग छात्र की पहचान की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “नाबालिग को पकड़ा गया और पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने धमकी भरा ई-मेल इसलिए भेजा क्योंकि वह परीक्षा से डर रहा था और चाहता था कि स्कूल अवकाश घोषित करे।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications