CBSE Board Exams 2026: सीबीएसई कक्षा 10-12 की प्रैक्टिकल परीक्षा तिथियां शीतकालीन स्कूलों के लिए जारी

Abhay Pratap Singh | October 17, 2025 | 10:27 AM IST | 1 min read

सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) और दिशानिर्देश जारी किए हैं।

सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम 2026 नोटिस cbse.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम 2026 नोटिस cbse.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2025-26 के लिए शीतकालीन विद्यालयों में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रायोगिक परीक्षा/ प्रोजेक्ट मूल्यांकन/ आंतरिक मूल्यांकन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। नोटिस के अनुसार, प्रैक्टिकल एग्जाम और और इंटर्नल असेस्मेंट 6 नवंबर से 6 दिसंबर, 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।

सीबीएसई ने कहा, “बोर्ड के परीक्षा उप-नियमों/ अध्ययन योजना के प्रावधानों के अनुसार, सत्र 2025-26 के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं/ प्रोजेक्ट/ आंतरिक मूल्यांकन भारत और विदेश में सभी संबद्ध स्कूलों के लिए 1 जनवरी 2026 से निर्धारित हैं। हालांकि, विंटर बाउंड स्कूल जनवरी में शीतकालीन अवकाश के चलते बंद रहने की उम्मीद है।”

नोटिस के अनुसार, “शीतकालीन क्षेत्रों के स्कूलों के लिए सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन 6 नवंबर से 6 दिसंबर, 2025 तक आयोजित किए जाएंगें।” सीबीएसई ने सभी स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।

Also readCBSE LOC Data Correction Window 2025: सीबीएसई एलओसी डेटा करेक्शन विंडो cbse.gov.in पर सक्रिय

CBSE Practical Exams 2026: स्कूलों के लिए निर्देश

सीबीएसई ने शीतकालीन सत्र का पालन करने वाले सभी स्कूलों से प्रायोगिक परीक्षाओं को समय पर पूरा करने के लिए निम्नलिखित कार्रवाई करने को कहा है:

  1. उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार करें और यह सुनिश्चित करें कि स्कूल का कोई भी छात्र जिसका नाम बोर्ड को ऑनलाइन एलओसी में जमा नहीं किया गया है, उन्हें इन व्यावहारिक परीक्षाओं, प्रोजेक्ट या आंतरिक मूल्यांकन में बैठने की अनुमति नहीं दी जाए।
  2. कक्षा 10वीं के लिए आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) केवल एक बार आयोजित किया जाएगा, इसलिए सभी स्कूलों को उल्लिखित समय सारणी के दौरान सभी उम्मीदवारों के लिए इंटर्नल असेस्मेंट अंक भरने चाहिए।
  3. बाहरी परीक्षकों और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के लिए क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करें।
  4. प्रायोगिक परीक्षा/ प्रोजेक्ट कार्य/ आंतरिक मूल्यांकन को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें और प्रायोगिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications