CBSE LOC Data Correction 2025: सीबीएसई एलओसी डेटा करेक्शन विंडो cbse.gov.in पर सक्रिय, 27 अक्टूबर तक मौका

Saurabh Pandey | October 15, 2025 | 12:14 PM IST | 2 mins read

सीबीएसई की तरफ से जारी नोटिस में लिखा है कि सभी स्कूलों से अनुरोध है कि वे इस सर्कुलर की विषयवस्तु को सभी संबंधित छात्रों और अभिभावकों के ध्यान में लाएं और एलओसी में डेटा (यदि कोई हो) में सुधार निर्धारित समय के अनुसार प्रस्तुत करें।

प्रधानाचार्यों को कक्षा 10 और 12 के लिए अभ्यर्थियों की सूची (एलओसी) में सटीक डेटा जमा करने का निर्देश दिया गया था।(आधिकारिक वेबसाइट)
प्रधानाचार्यों को कक्षा 10 और 12 के लिए अभ्यर्थियों की सूची (एलओसी) में सटीक डेटा जमा करने का निर्देश दिया गया था।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एलओसी डेटा में सुधार के लिए विंडो शुरू की है। ये संशोधन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से किए जा सकते हैं।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, विद्यार्थी दिए गए समय के भीतर नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि या विषय जैसे विवरणों में संशोधन कर सकते हैं। एलओसी डेटा में संशोधन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, 2025 है।

सीबीएसई की तरफ से जारी नोटिस में लिखा है कि सभी स्कूलों से अनुरोध है कि वे इस सर्कुलर की विषयवस्तु को सभी संबंधित छात्रों और अभिभावकों के ध्यान में लाएं और एलओसी में डेटा (यदि कोई हो) में सुधार निर्धारित समय के अनुसार प्रस्तुत करें।

सभी प्रधानाचार्यों को शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की सूची (एलओसी) में सटीक डेटा जमा करने का निर्देश दिया गया था।

एलओसी डेटा करेक्शन गाइडलाइंस

  • विद्यार्थियों की सलाह दी जाती है कि चेक करें कि आपका व्यक्तिगत डेटा, जैसे नाम, जन्मतिथि, माता का नाम और पिता का नाम, LOC में सही ढंग से भरा गया है या नहीं।
  • विस्तारित फॉर्म वाले सभी नाम भरे गए हैं, संक्षिप्त नाम नहीं, क्योंकि भविष्य में कई जगहों पर विस्तारित फॉर्म वाले दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी।
  • यदि आपका वार्ड विदेश जाने की योजना बना रहा है, तो उपनाम दिया गया है क्योंकि
  • यह कई देशों की आवश्यकता है।
  • विद्यार्थी की जन्मतिथि सभी प्रकार से सही है।
  • डेटा जमा करते समय, पासपोर्ट में दिए गए विवरण की भी जांच कर ली गई है
  • कि क्या आपके बच्चे को पासपोर्ट जारी किया गया है।
  • कक्षा 10 और 12 के लिए LOC में विषय पूरी सावधानी से भरे गए हैं, क्योंकि सुधार के लिए निर्धारित समय के बाद कोई भी परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • यह माता-पिता की ज़िम्मेदारी है कि LOC में जमा किया गया उनके बच्चे का सभी डेटा सही हो।

Also read JAC 10th, 12th Compartment Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट jacresults.com पर जारी

सीबीएसई स्कूलों/अभिभावकों/छात्रों को यह सुनिश्चित करने का एक और अवसर प्रदान कर रहा है कि एलओसी में केवल छात्रों का सही डेटा ही भरा जाए। इससे परीक्षाओं के सुचारू संचालन में भी मदद मिलेगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications