Saurabh Pandey | October 15, 2025 | 12:14 PM IST | 2 mins read
सीबीएसई की तरफ से जारी नोटिस में लिखा है कि सभी स्कूलों से अनुरोध है कि वे इस सर्कुलर की विषयवस्तु को सभी संबंधित छात्रों और अभिभावकों के ध्यान में लाएं और एलओसी में डेटा (यदि कोई हो) में सुधार निर्धारित समय के अनुसार प्रस्तुत करें।
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एलओसी डेटा में सुधार के लिए विंडो शुरू की है। ये संशोधन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से किए जा सकते हैं।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, विद्यार्थी दिए गए समय के भीतर नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि या विषय जैसे विवरणों में संशोधन कर सकते हैं। एलओसी डेटा में संशोधन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, 2025 है।
सीबीएसई की तरफ से जारी नोटिस में लिखा है कि सभी स्कूलों से अनुरोध है कि वे इस सर्कुलर की विषयवस्तु को सभी संबंधित छात्रों और अभिभावकों के ध्यान में लाएं और एलओसी में डेटा (यदि कोई हो) में सुधार निर्धारित समय के अनुसार प्रस्तुत करें।
सभी प्रधानाचार्यों को शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की सूची (एलओसी) में सटीक डेटा जमा करने का निर्देश दिया गया था।
सीबीएसई स्कूलों/अभिभावकों/छात्रों को यह सुनिश्चित करने का एक और अवसर प्रदान कर रहा है कि एलओसी में केवल छात्रों का सही डेटा ही भरा जाए। इससे परीक्षाओं के सुचारू संचालन में भी मदद मिलेगी।
जारी आदेश के मुताबिक, सर सुंदरलाल छात्रावास में रैगिंक की शिकायत पर नौ अक्टूबर को रैगिंग रोधी दस्ते ने छात्रावास का औचक निरीक्षण किया और प्रथम दृष्टया रैगिंग में संलिप्त पाए गए छात्रों को चिह्नित किया।
Santosh Kumar