Bihar Sakshamta Pariksha 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा चरण 2 स्थगित, बीएसईबी ने जारी किया नोटिस

बिहार सक्षमता 2024 फेज 2 परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 को बीएसईबी ने कल यानी 21 जून को जारी कर दिया था। हालांकि, अब बोर्ड ने परीक्षा रद्द होने की जानकारी साझा की है।

बोर्ड जल्द ही एक नोटिस जारी करेगा जिसमें परीक्षा की नई तारीखों की जानकारी दी जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बोर्ड जल्द ही एक नोटिस जारी करेगा जिसमें परीक्षा की नई तारीखों की जानकारी दी जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | June 22, 2024 | 10:19 AM IST

नई दिल्ली: बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 को लेकर बीएसईबी ने एक अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि 26 से 28 जून तक होने वाली बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 चरण 2 को अब स्थगित किया जा रहा है। बोर्ड ने अभी नई तारीखों की घोषणा नहीं की है। बीएसईबी ने कहा है कि बोर्ड जल्द ही एक नोटिस जारी करेगा जिसमें परीक्षा की नई तारीखों की जानकारी दी जाएगी।

बिहार सक्षमता 2024 फेज 2 परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 को बीएसईबी ने कल यानी 21 जून को जारी कर दिया था। हालांकि, अब बोर्ड ने आधिकारिक पोर्टल पर उम्मीदवारों को परीक्षा रद्द होने की जानकारी साझा की है। गौरतलब है कि एक ही तिथि पर दो परीक्षाएं होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

बीपीएससी द्वारा हेडमास्टर पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि भी 28 और 29 जून तय की गई है। इसके चलते बिहार में सक्षमता परीक्षा 2024 स्थगित कर दी गई है। जानकारी के अनुसार अगले दो दिनों में नई तिथि की घोषणा की जाएगी।

Also readBPSC Head Teacher Admit Card 2024: बीपीएससी हेड टीचर एडमिट कार्ड bpsc.bih.nic.in पर जारी, डाउनलोड करें

बिहार सक्षमता 2024 फेज 2 परीक्षा 2024 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) है। इस दौरान अभ्यर्थियों को 2 घंटे 30 मिनट में प्रश्न पत्र हल करना होगा। अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 36.5% और ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 34% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों और आवेदकों को 32% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।

बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बिहार पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थी डीपीओ से अपना एडमिट कार्ड हस्ताक्षरित कराने के बाद ही शिक्षक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बीएसईबी द्वारा परीक्षा से कुछ दिन पहले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड दोबारा जारी किए जाएंगे।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications