Abhay Pratap Singh | June 21, 2024 | 03:22 PM IST | 2 mins read
बीपीएससी हेड टीचर एवं हेड मास्टर हाल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज यानी 21 जून 2024 को बीपीएससी हेड टीचर एवं हेड मास्टर एडमिट कार्ड 2024 कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर बिहार हेड टीचर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार हेड टीचर और हेड मास्टर हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बीपीएससी शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा 28 और 29 जून 2024 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।
नोटिस में कहा गया कि, परीक्षा केंद्र कोड के संबंधत में विस्तृत जानकारी 25 जून से उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, उम्मीदवार 27 जून तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार राज्य में हेड टीचर के पद पर 40,247 रिक्तियां और हेड मास्टर के पद पर 6,061 रिक्तियां भरी जाएंगी।
Also readBihar Reservation Quota: बिहार में 65% आरक्षण का फैसला असंवैधानिक, पटना हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि, “अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी अर्थात 1 घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद ओएमआर आंसर शीट को सीलबंद करने के पश्चात ही उम्मीदवार परीक्षा कक्ष छोड़ सकेंगे।”
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार बीपीएससी हेड टीचर, हेड मास्टर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
बीपीएससी ने प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बीच 15 मार्च को आयोजित टीआरई 3.0 परीक्षा रद्द कर दी थी। बिहार टीआरई चरण-3 परीक्षा में करीब 3.75 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।