नीट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन संख्या, पासवर्ड या जन्म तिथि जैसे विवरणों के साथ लॉगिन करना होगा।
Santosh Kumar | June 22, 2024 | 09:30 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा कल यानी 23 जून को 1563 उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी पुन: परीक्षा 2024 आयोजित की जाएगी। एनटीए ने नीट यूजी री-एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है जिन्हें नीट परिणाम में ग्रेस अंक मिले हैं। नीट री-एग्जाम 2024 के दौरान उम्मीदवारों को कुछ खास दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
नीट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन संख्या, पासवर्ड या जन्म तिथि जैसे विवरणों के साथ लॉगिन करना होगा। जारी अधिसूचना के अनुसार, केवल उन्हीं उम्मीदवारों को नीट री-एग्जाम 2024 में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें एनटीए से ईमेल प्राप्त होगा।
नीट यूजी री-एग्जाम 2024 दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। एनटीए 30 जून तक नीट यूजी री-टेस्ट 2024 रिजल्ट जारी करेगा। संशोधित नीट यूजी रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद 6 जुलाई से नीट काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया शुरू होगी।
एनटीए अधिकारियों के अनुसार, "अन्य सभी परीक्षा केंद्र बदल गए हैं, लेकिन चंडीगढ़ में एक केंद्र वही रहेगा, जहां केवल दो उम्मीदवार उपस्थित होंगे। इसके अलावा, एजेंसी और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी इन केंद्रों पर मौजूद रहेंगे। यह कदम पुन: परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।"
उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश नीचे देख सकते हैं-
उम्मीदवारों को परीक्षा में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी ले जाने होंगे। इसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं-
एनटीए ने नीट 2024 री-एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। एनटीए ने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार को नीट 2024 री-एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आती है तो वह फोन नंबर 011 - 40759000 / 011 - 69227700 पर कॉल कर सकता है या neet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकता है।