Saurabh Pandey | June 20, 2024 | 12:12 PM IST | 2 mins read
एनटीए ने नीट 2024 री-एग्जाम देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। एनटीए ने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार को NEET 2024 री-एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो तो वह फोन नंबर 011 - 40759000 / 011 - 69227700 पर कॉल या फिर neet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 1563 उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी री-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी किया है। उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करके पीडीएफ प्रारूप में अपना नीट यूजी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा नीट रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है।
नीट यूजी री-एग्जाम 23 जून को आयोजित किया जाएगा। NEET UG की दोबारा परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि परीक्षा का रिजल्ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा। नीट यूजी का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। केवल उन्हीं उम्मीदवारों को रीएग्जाम में शामिल होना है, जिन्हें एनटीए का ईमेल आएगा।
एनटीए ने नीट 2024 री-एग्जाम देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। एनटीए ने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार को NEET 2024 री-एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो तो वह फोन नंबर 011 - 40759000 / 011 - 69227700 पर कॉल या फिर neet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
बता दें कि नीट परीक्षा में 1563 उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क्स के खिलाफ कई अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले की जांच के लिए एनटीए ने एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने 10, 11 और 12 जून को बैठक की। कमेटी ने सुझाव दिया है कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के स्कोरकार्ड निरस्त किए जाने चाहिए और इनके लिए दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए। वहीं, इन स्टूडेंट्स को उनके बगैर ग्रेस मार्क्स वाले ओरिजिनल स्कोर भी बताए जाने चाहिए।
13 जून को सुप्रीम कोर्ट में ग्रेस मार्क्स के खिलाफ दायर की गई याचिका की सुनवाई के दौरान NTA ने दोबारा एग्जाम कंडक्ट करने की जानकारी दी। जो उम्मीदवार री-एग्जाम नहीं देना चाहते, उनके ग्रेस मार्क्स हटाकर ओरिजिनल मार्क्स ही उन्हें फाइनल स्कोर के तौर पर दिए जाएंगे।