NIFT 2024 Counselling: निफ्ट काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी; सीट बुकिंग शुल्क जानें

Santosh Kumar | June 22, 2024 | 08:25 AM IST | 2 mins read

निफ्ट 2024 काउंसलिंग ऑनलाइन होगी, जिसमें 4 नियमित राउंड और एक स्पॉट राउंड होगा। निफ्ट सीट अलॉटमेंट राउंड 1 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 24 जून तक एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा।

निफ्ट 2024 सीट आवंटन परिणाम nift.admissions.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
निफ्ट 2024 सीट आवंटन परिणाम nift.admissions.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ने निफ्ट 2024 राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट nift.admissions.nic.in के माध्यम से निफ्ट 2024 सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं। उम्मीदवारों को निफ्ट 2024 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड जमा करना आवश्यक है।

निफ्ट 2024 काउंसलिंग ऑनलाइन होगी, जिसमें 4 नियमित राउंड और एक स्पॉट राउंड होगा। निफ्ट सीट अलॉटमेंट राउंड 1 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 24 जून तक एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा।

निफ्ट 2024 सीट आवंटन परिणाम के बाद उम्मीदवारों को फ्लोट, स्लाइड या फ़्रीज़ विकल्पों में से अपनी पसंद का संकेत देना होगा और प्रवेश शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रवेश शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है, ऐसा न करने पर आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी।

इसके बाद उम्मीदवार स्पॉट राउंड को छोड़कर सीट आवंटन के बाद के राउंड के लिए पात्र नहीं होगा। जो अभ्यर्थी अपनी निश्चित सीट रद्द करना चाहते हैं तथा शुल्क वापसी चाहते हैं, वे 21 से 24 जून तक निर्धारित अवधि के भीतर अपनी आवंटित सीट ऑनलाइन वापस ले सकते हैं।

NIFT 2024 Counselling: निफ्ट सीट बुकिंग शुल्क

उम्मीदवार नीचे निफ्ट 2024 फीस संरचना (अनुमानित) की जांच कर सकते हैं-

निफ्ट 2024 शुल्क संरचना

सेमेस्टर 1

सेमेस्टर 2

कुल शुल्क

प्रथम वर्ष

1,83,200 रुपये

1,43,000 रुपये

3,26,200 रुपये

दूसरा साल

1,69,800 रुपये

1,50,000 रुपये

3,19,800 रुपये

तीसरा साल

1,78,700 रुपये

1,58,000 रुपये

3,36,700 रुपये

चौथे वर्ष

1,93,700 रुपये

1,66,000 रुपये

3,59,700 रुपये

Also readDU PG Counselling 2024: डीयू पीजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम आज pgadmission.uod.ac.in पर होगा जारी

NIFT 2024 Counselling: सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देखें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके निफ्ट काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट nift.admissions.nic.in पर जाएं।
  • 'Round 1 Seat Allocation Result for UG Counselling 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • निफ्ट (यूजी) रोल नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • निफ्ट राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 2024 आपकी स्क्रीन पर होगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड कर लें

जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों को राउंड-1 में सीट आवंटित नहीं की गई है, यदि वे पंजीकरण करते हैं तो उन्हें बाद के राउंड में स्वचालित रूप से विचार किया जाएगा। एनआरआई प्रायोजित सीट चुनने का विकल्प 26 जून, 2024 को उपलब्ध होगा और सीट आवंटन के दूसरे दौर के लिए विकल्प भरने में संशोधन 27 से 29 जून, 2024 के बीच उपलब्ध होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications