बीएसईबी की तरफ से बिहार में छात्रों को फ्री जईई और नीट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग की व्यवस्था कराई जा रही है। इसके लिए शिक्षकों का चयन किया जाएगा।
Saurabh Pandey | February 20, 2024 | 12:55 PM IST
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने राज्य के सरकारी स्कूलों में तैनात मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषयों के शिक्षकों से फ्री जेईई-नीट कोचिंग में पढ़ाने के लिए आवेदन मांगे हैं। समिति की तरफ से कहा गया है कि ऐसे शिक्षक जो नौकरी जॉइन करने से पहले एक वर्ष तक जेईई और नीट की कोचिंग में शिक्षण कार्य का अनुभव रखते हों, वे समिति की तरफ से शुरू की जाने वाली नि:शुल्क कोचिंग में पढ़ाने के लिए आवेदन के कर सकते हैं।
पात्र शिक्षकों की तरफ से मिले ऑनलाइन आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसके बाद चयनित शिक्षक का इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू में चयनित शिक्षकों को विषयवार नियुक्ति दी जाएगी। इच्छुक शिक्षक नौ प्रमंडलों में संचालित होने वाले शिक्षण केंद्रों में से किसी एक केंद्र को अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं। यह विकल्प एक या एक से अधिक प्रमंडलीय जिला मुख्यालय के लिए दिया जा सकता है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से चयनित विषयवार ऐसे शिक्षकों को उनके द्वारा दिए गए विकल्प के अनुसार नौ विद्यालयों में से किसी एक विद्यालय में पदस्थापन कराया जाएगा। जहां समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क शिक्षण कार्यक्रम में वे अपनी सेवाएं बिना किसी परेशानी के दे सकें। नि:शुल्क शिक्षण कार्यक्रम के लिए चयनित शिक्षकों को उनको दिए जाने वाले कुल वेतन का 20 प्रतिशत अतिरिक्त राशि प्रोत्साहन मानदेय के रूप में दी जाएगी।
बिहार जेईई, नीट नि:शुल्क कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपना पूरा विवरण देते हुए शैक्षणिक योग्यता एवं इंटरमीडिएट (विज्ञान) से संबंधित किसी एक या एक से अधिक कोचिंग संस्थान में पढ़ाने का अनुभव के बारे में बताना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2024 तक है। निर्धारित अवधि तक प्राप्त आवेदन को शॉर्टलिस्ट करने के बाद इंटरव्यू के लिए संबंधित शिक्षकों को 9 मार्च 2024 तक उनके ईमेल और मोबाइल नंबर पर सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी।
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 18 मार्च 2024 को उनके द्वारा डेमो क्लास के साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना-800017 में सुबह 11 बजे से लिया जाएगा।
जिला | शिक्षण संस्थान का नाम एवं पता |
---|---|
पटना | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,लाल बहादुर शास्त्री नगर, पटना 800023 |
मुजफ्फरनगर | बी.बी.कॉलेजिएट, मोतीझील, मुजफ्फरपुर- 842001 |
छपरा | विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, म्यूनिसिपल चौक,श्री नंदन पथ छपरा,846003 |
दरभंगा | जिला स्कूल (नाका नं. 6 के समीप) लहेरियासराय, दरभंगा-846003 |
सहरसा | जिला स्कूल समाहरणालय रोड (सदर अस्पताल के पूरब) सहरसा 852201 |
पूर्णियां | जिला स्कूल, नियर भट्टा बाजार, पूर्णियां- 854301 |
भागलपुर | जगलाल उच्च विद्यालय, कंपनी बाग, पोस्ट भागलपुर सिटी, भागलपुर-812002 |
मुंगेर | जिला स्कूल, छोटी कोलावाडी, मुंगेर-811201 |
गया | हरिदास सेमिनरी+2 स्कूल, सरकारी बस स्टैंड के समीप,थाना सिविल लेन, पोस्ट-जीपीओ,गया-823001 |