Bihar CSBC Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल, जेल वार्डर पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक

Abhay Pratap Singh | October 30, 2025 | 12:27 PM IST | 1 min read

बिहार सीएसबीसी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू है।

सीएसबीसी बिहार कांस्टेबल भर्ती के माध्यम से कुल 4,128 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीएसबीसी बिहार कांस्टेबल भर्ती के माध्यम से कुल 4,128 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC), बिहार द्वारा जल्द ही मद्यनिषेध कांस्टेबल, जेल वार्डर और मोबाइल स्क्वायड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 5 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र हैं। आवेदक की आयु मद्यनिषेद कांस्टेबल और मोबाइल स्क्वायड कांस्टेबल पद के लिए 18 से 25 वर्ष और जेल वार्डर पद के लिए 18 से 23 वर्ष हो। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।

सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ऑनलाइन माध्यम में 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 4,128 पदों को भरा जाएगा, जिसमें मद्यनिषेद सिपाही के 1603 पद, जेल वार्डर के 2417 और मोबाइल स्क्वायड सिपाही के 108 पद शामिल हैं।

Also readPolice Recruitment 2025: महाराष्ट्र पुलिस में 15,000 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन आज से शुरू, जानें प्रक्रिया

बिहार पुलिस कांस्टेबल, जेल वार्डर भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और दस्तावेज सत्यापन को शामिल किया गया है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

सीएसबीसी बिहार मद्यनिषेद कांस्टेबल भर्ती 2025 से संबंधित अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Bihar CSBC Prohibition Constable 2025: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, मद्यनिषेध विभाग टैब पर जाएं।
  • निषेध कांस्टेबल पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications