आपको बता दें कि बिहार स्पेशल टीईटी परीक्षा इस साल 23 और 24 फरवरी, 2024 को 2 घंटे और 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की गई थी।
Santosh Kumar | April 20, 2024 | 01:56 PM IST
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा स्पेशल टीईटी प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का आज (20 अप्रैल) आखिरी दिन है। जिन अभ्यर्थियों को आंसर-की में त्रुटियां मिली हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बिहार बोर्ड ने 18 अप्रैल को परीक्षा की आंसर-की जारी की थी। आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई गई है।
बिहार बोर्ड ने कल 17 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से उम्मीदवारों के साथ उत्तर कुंजी जारी करने की जानकारी साझा की थी। बीएसईबी ने जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि अगर उम्मीदवारों को बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 की उत्तर कुंजी में कोई त्रुटि मिलती है, तो इच्छुक उम्मीदवार समिति की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
बिहार स्पेशल टीईटी उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए संबंधित अभ्यर्थियों को डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से प्रति प्रश्न निर्धारित शुल्क 50 रुपये का भुगतान करना अनिवार्य है। बोर्ड ने कहा है कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी। निर्धारित अवधि के बाद अथवा अन्य माध्यम से प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके Bihar BSSTET Answer Key पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं-
आपको बता दें कि BSSTET परीक्षा इस साल 23 और 24 फरवरी, 2024 को 2 घंटे और 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।