BSEB Exam 2024: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, दो स्तर पर परीक्षार्थियों होगी जांच
बिहार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। राज्य भर में 1585 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Abhay Pratap Singh | February 15, 2024 | 08:40 AM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा आज यानी 15 फरवरी से 16.94 लाख छात्रों के लिए कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू कर दी गई है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में मातृभाषा विषय (हिंदी/ बंगला/ उर्दू/ मैथली) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक संचालित की जाएगी। वहीं, परीक्षा केंद्र में 1 घंटे पहले छात्रों को प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 23 फरवरी को समाप्त होगी।
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के पहले दिन राज्य के 38 जिलों में 1,585 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 15 फरवरी को प्रथम पाली में 8,50,571 परीक्षार्थियों व द्वितीय पाली में 8,44,210 परीक्षार्थियों के लिए मातृभाषा विषय की परीक्षा आयोजित होगी। वहीं, एग्जाम सेंटर में दो स्तर पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी।
मैट्रिक बोर्ड एग्जाम के समय परीक्षा केंद्रों में 3 स्तर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। बताया गया कि परीक्षा के समय छात्रों को सिर्फ सूई वाली घड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, सभी विषयों के लिए 10 सेट में प्रश्न-पत्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान वीडियो ग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।
बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर जारी दिशा निर्देश में बताया गया कि एग्जाम सेंटर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है। वहीं, केंद्र अधीक्षक के अलावा किसी भी शिक्षक या कर्मी को परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
बता दें कि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में दृष्टिबाधित या लिखने में असमर्थ दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेखक रखने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा ऐसे विद्यार्थियों को निर्धारित समय में प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय
- CAT 2024 Preparation Tips: अंतिम समय में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आईआईएम के लिए आवश्यक स्कोर जानें