RPSC Recruitment 2024: राजस्थान में लाइब्रेरियन के 300 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 20 फरवरी से करें आवेदन

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

आरपीएससी पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड-2 भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च है। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')
आरपीएससी पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड-2 भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च है। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | February 14, 2024 | 08:46 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान लोक संघ आयोग (आरपीएससी) ने लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 14 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया है। आरपीएससी द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड-2 की 300 रिक्तियां ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से भरी जाएंगी।

आरपीएससी पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है। ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र में किसी तरह का संशोधन करने के लिए कैंडिडेट को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं, अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

Also readRPSC Recruitment 2024: राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन कल से शुरू

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरपीएससी की समस्त भर्ती परीक्षाओं के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को एकबारीय पंजीयन शुल्क 600 देना होता है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह शुल्क 400 रुपये है।

आरपीएससी पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड-2 भर्ती 2024: आवेदन करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर 20 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करें।
  • ओटीआर के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक जानकारी व दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  • लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पर क्लिक कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • अभ्यर्थी द्वारा ओटीआर रजिस्ट्रेशन के बाद OTR संशोधन नहीं किया जा सकता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications