Bihar Board 10th Topper List 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शिवांकर ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा करते हुए बीएसईबी प्रमुख आनंद किशोर ने कहा कि इस साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.91 रहा है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम bsebmatric.org पर जारी (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | March 31, 2024 | 02:52 PM IST

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा बिहार कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 जारी कर दिया गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com या bsebmatric.org पर जाना होगा। बोर्ड ने परीक्षा परिणामों के साथ बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर सूची भी जारी की है। साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स के लिए नकद पुरस्कार, किंडल ई-बुक रीडर और लैपटॉप देने की घोषणा की है।

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पूर्णिया के शिवांकर कुमार टॉपर रहे हैं। शिवांकर ने 489 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। समस्तीपुर के आदर्श कुमार 488 अंकों के साथ दूसरे टॉपर बने हैं जबकि आदित्य कुमार, सुमन कुमार, पलक कुमारी और शाज़िया परवीन 486 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर भी बिहार बोर्ड परीक्षा की टॉपर सूची देख सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नतीजों की घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टॉपर लिस्ट की पूरी जानकारी छात्रों को दी।

Bihar Board 10th Topper 2024: मिलेगा नकद पुरस्कार

बिहार बोर्ड मैट्रिक में टॉप करने वाले बच्चे को 1 लाख रुपये का पुरस्कार, एक किंडल ई-बुक रीडर और एक लैपटॉप दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र को 75,000 रुपये, एक किंडल ई-बुक रीडर और एक लैपटॉप दिया जाएगा। वहीं बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चे को 50 हजार रुपये तो चौथे स्थान से दसवें स्थान तक के छात्रों को 10,000 रुपये, एक-एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र मिलेगा।

Also read Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट bsebmatric.org पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

BSEB 10th Topper List 2024: शीर्ष 5 रैंक वाले छात्र

बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट 2024 में शीर्ष 5 रैंक वाले छात्रों के नाम और अंकों की जानकारी आप नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं-

पद

छात्रों का नाम

जिला

प्राप्त अंक

1.

शिवांकर कुमार

पूर्णिया

489 अंक

2.

आदर्श कुमार

समस्तीपुर

488 अंक

3.

आदित्य कुमार

जमुई

486 अंक

3.

सुमन कुमार

मधुबनी

486 अंक

3.

पलक कुमारी

हुसेपुर एकमा

486 अंक

3.

साजिया परवीन

वैशाली

486 अंक

4.

अजित कुमार

जेहनाबाद

485 अंक

4.

राहुल कुमार

केवरा

485 अंक

5.

हरेराम कुमार

चकंदरा

484 अंक

5.

सेजल कुमारी

औरंगाबाद

484 अंक

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org पर जाएं।
  • Bihar Board 10th Result Link देखने के लिए नया पेज खुलेगा।
  • यहां BSEB 10th Result 2024 का रोल कोड, रोल नंबर डालें और सबमिट करें।
  • Bihar Board Matric Result 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसमें अपने अंको की जांच करें और उसे डाउनलोड करें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]