Abhay Pratap Singh | September 8, 2025 | 10:21 AM IST | 2 mins read
BHU UG Counselling 2025: बीएचयू सीयूईटी यूजी काउंसलिंग 2025 स्पॉट राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट 11 सितंबर को घोषित किया जाएगा।
नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने बीएचयू सीयूईटी यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए स्पॉट राउंड पंजीकरण तिथि 8 सितंबर तक बढ़ा दी है। इससे पहले, स्पॉट राउंड 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 सितंबर थी। पात्र उम्मीदवार के लिए बीएचयू यूजी काउंसलिंग 2025 स्पॉट राउंड के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरू है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, बीएचयू सीयूईटी यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 11 सितंबर को और राउंड 2 सीट अलॉटमेंट 15 सितंबर को घोषित किए जाएंगे। बीएचयू यूजी स्पॉट राउंड एडमिशन के लिए उम्मीदवार bhucuet.samarth.edu.in पर जाकर बीएचयू सीयूईटी यूजी स्पॉट राउंड अलॉटमेंट जांच सकेंगे।
नोटिस में कहा गया कि, बीएचयू सीयूईटी यूजी स्पॉट राउंड काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिस श्रेणी के लिए वे आवेदन कर रहे हैं, उसके अंतर्गत सीट उपलब्ध हो। बीएचयू सीयूईटी यूजी स्पॉट राउंड काउंसलिंग 2025 के लिए कुल 2,488 सीटें उपलब्ध हैं।
बीएचयू सीयूईटी यूजी स्पॉट राउंड 2025 काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन की घोषणा सीट की उपलब्धता, चुने गए कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों की मेरिट रैंकिंग, कॉलेजों की वरीयता क्रम (यदि लागू हो) और उम्मीदवारों की श्रेणी के आधार पर की जाएगी। नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट बीएचयू की वेबसाइट bhu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
बीएचयू यूजी आवंटन की जांच करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
उम्मीदवार नीचे सारणी में बीएचयू सीयूईटी यूजी काउंसलिंग 2025 स्पॉट राउंड के लिए संशोधित कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:
कार्यक्रम | पुरानी तिथियां | संशोधित तिथियां |
---|---|---|
स्पॉट राउंड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू | 4 सितंबर, 2025 | - |
स्पॉट राउंड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | 7 सितंबर, 2025 | 8 सितंबर, 2025 (रात 11:59 बजे तक) |
स्पॉट राउंड 1 आवंटन मेरिट के आधार पर (ऑनलाइन) | 8 सितंबर, 2025 | 11 सितंबर, 2025 (शाम 6:00 बजे तक) |
स्पॉट राउंड 1 आवंटन मेरिट के आधार पर (ऑनलाइन) | 11 सितंबर, 2025 | 15 सितंबर, 2025 (शाम 6:00 बजे तक) |