Suicide Prevention Day: बीएचयू आत्महत्या रोकथाम के लिए कल से सप्ताह भर चलाएगा जागरूकता अभियान

इस अभियान में मुख्य परिसर, बरकछा स्थित साउथ कैंपस और विश्वविद्यालय के स्कूलों के छात्र शामिल होंगे। इसका नेतृत्व छात्र डीन कर रहे हैं।

बीएचयू का यह अभियान 10 सितंबर, 2024 को आत्महत्या रोकथाम दिवस तक चलेगा। (इमेज-आधिकारिक)
बीएचयू का यह अभियान 10 सितंबर, 2024 को आत्महत्या रोकथाम दिवस तक चलेगा। (इमेज-आधिकारिक)

Santosh Kumar | September 3, 2024 | 07:24 PM IST

नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कल (4 सितंबर) से एक सप्ताह तक विश्वविद्यालय में आत्महत्या रोकथाम पर जागरूकता अभियान चलाएगा। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में आत्महत्या रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाना, मदद मांगने के व्यवहार को प्रोत्साहित करना और समग्र कल्याण को बढ़ावा देना है। बीएचयू का यह अभियान 10 सितंबर, 2024 को आत्महत्या रोकथाम दिवस तक चलेगा।

इस अभियान में मुख्य परिसर, बरकछा स्थित साउथ कैंपस और विश्वविद्यालय के स्कूलों के छात्र शामिल होंगे। इसका नेतृत्व छात्र डीन कर रहे हैं और इसका समन्वय एसोसिएट डीन ऑफ स्टूडेंट (छात्र विकास) और छात्र परामर्शदाता कर रहे हैं, जिसमें डॉ. एसआरके फेलो का भी सक्रिय योगदान है।

Also readNEET PG Counselling 2024: नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग जल्द; जानें बीएचयू में एमडी कोर्स के लिए सीटों की संख्या

इस अभियान के माध्यम से बीएचयू के छात्र और समुदाय मानसिक स्वास्थ्य के लक्षणों, उपलब्ध सहायता और मदद लेने की आवश्यकता के बारे में जानेंगे। यह पहल मानसिक बीमारी और आत्महत्या के बारे में गलत धारणाओं को दूर करेगी और लोगों को बिना किसी डर के मदद लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

इस अभियान में पोस्टर-मेकिंग, ओपन माइक सेशन, स्लोगन राइटिंग, इंटरेक्टिव वार्ता, नाटक और जागरूकता बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए अन्य कार्यक्रम जैसी कई गतिविधियां शामिल होंगी। ये गतिविधियां इस वर्ष के विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की थीम के अनुरूप हैं।

बीएचयू के डीन ऑफ स्टूडेंट्स ने प्रेस रिलीज के जरिए छात्रों के लिए इस अभियान में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक (https://forms.gle/xHDXNYEQX64JQVoq7) शेयर किया है। छात्र 2 से 7 सितंबर के बीच इस अभियान में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications