बीएचयू पीजी स्पॉट राउंड एडमिशन 2024 का आयोजन विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों में नियमित राउंड के बाद बची हुई खाली सीटों को भरने के लिए किया जाता है।
Santosh Kumar | August 3, 2024 | 07:16 PM IST
नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कल यानि 4 अगस्त को स्पॉट राउंड पोस्टग्रेजुएट प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। बीएचयू पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार समर्थ पोर्टल bhucuetpg.samarth.edu.in के माध्यम से अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क, प्रक्रिया और दस्तावेज़ की जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।
बीएचयू सीयूईटी पीजी 2024 में प्राप्त अंकों के आधार पर पात्र उम्मीदवारों को विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश देगा। सीयूईटी पीजी परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। बीएचयू पीजी प्रवेश 2024 स्पॉट राउंड के माध्यम से कुल 8,126 रिक्त सीटें भरी जाएंगी।
बता दें कि बीएचयू पीजी स्पॉट राउंड एडमिशन 2024 का आयोजन विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों में नियमित राउंड के बाद बची हुई खाली सीटों को भरने के लिए किया जाता है। आवेदन शुल्क की बात करें तो उम्मीदवार बीएचयू स्पॉट राउंड पीजी एडमिशन के लिए शुल्क विवरण नीचे देख सकते हैं-
कैटेगरी | पंजीकरण शुल्क |
---|---|
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस | एक कार्यक्रम के लिए - 300 रुपये प्रत्येक अतिरिक्त कार्यक्रम के लिए - 100 रुपये |
एससी/ एसटी/ दिव्यांग | एक कार्यक्रम के लिए - 150 रुपये प्रत्येक अतिरिक्त कार्यक्रम के लिए - 50 रुपये |
पेड सीट - सभी श्रेणियों के लिए | 700 रुपये |
अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरते समय निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे-