Kerala Landslide: केरल में भूस्खलन से खंडहर हुआ स्कूल, कई छात्र लापता, शिक्षक और अभिभावक शोक में

Press Trust of India | August 3, 2024 | 04:52 PM IST | 2 mins read

वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 210 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 85 महिलाएं, 96 पुरुष और 29 बच्चे शामिल हैं। घटनास्थल पर अभी भी कई लोग लापता हैं।​

स्कूल के हेडमास्टर उन्नीकृष्णन इस त्रासदी से बेहद दुखी हैं। वे पिछले 18 सालों से स्कूल में काम कर रहे थे। (इमेज-पीटीआई)
स्कूल के हेडमास्टर उन्नीकृष्णन इस त्रासदी से बेहद दुखी हैं। वे पिछले 18 सालों से स्कूल में काम कर रहे थे। (इमेज-पीटीआई)

वायनाड: केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को हुए भीषण भूस्खलन ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है। इस आपदा में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। मेप्पाडी के पास वेल्लारमाला में नदी किनारे स्थित एक स्कूल भूस्खलन की चपेट में आकर पूरी तरह बर्बाद हो गया है। मुंडक्कई में हुए इस विनाशकारी भूस्खलन ने स्कूल को मलबे में तब्दील कर दिया है। इस हादसे में कई छात्र लापता हैं और स्कूल के शिक्षक और अभिभावक गहरे शोक में हैं।

राज्य सरकार के अनुसार, इलाके से 49 बच्चे लापता हैं। उनमें से कुछ वेल्लारमाला जी.वी.एच.एस.एस. में पढ़ते थे। स्कूल प्रशासन को अभी तक लापता छात्रों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है। स्कूल के हेडमास्टर उन्नीकृष्णन इस त्रासदी से बेहद दुखी हैं। वे पिछले 18 सालों से स्कूल में काम कर रहे थे।

उन्नीकृष्णन ने रुंधे गले से संवाददाताओं से कहा, "मेरे सहकर्मी मुझे स्कूल जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। यह कोई सामान्य स्कूल नहीं था। हम हर यादगार दिन का जश्न मनाते थे... हमारे लिए हर दिन एक उत्सव था। उनमें से कुछ (छात्र) आपदा में मारे गए हैं।"

Also readCoaching Centre Death: दृष्टि आईएएस देगा मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद, पीड़ितों को फ्री कोचिंग

भूस्खलन में स्कूल के नष्ट हो जाने के बाद, स्कूल का एक वीडियो गीत सोशल मीडिया पर आया है, जिसे उन्नी मैश (जैसा कि सभी उन्हें पुकारते थे) ने लिखा था। उन्नी मैश ने कहा, "बच्चे परिवार की तरह थे। हम उनमें से अधिकांश से मिलने गए हैं। मैंने उनके घरों में खाना खाया है। हम एक परिवार की तरह रहते थे।"

स्कूल के अन्य शिक्षक इस भयावह त्रासदी के बारे में बात करते समय अश्रुपूर्ण और अवाक हो जाते हैं। इस बारे में बात करते हुए, वे उस पल को याद करते हैं जब अधिकारियों ने उनमें से कुछ को कुछ शवों की पहचान करने के लिए बुलाया था।

एक अन्य शिक्षक ने कहा, "केवल छात्र ही नहीं बल्कि उनके परिवार भी बिछड़ गए हैं।" केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 210 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 85 महिलाएं, 96 पुरुष और 29 बच्चे शामिल हैं। घटनास्थल पर अभी भी कई लोग लापता हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications