BHU ने पीएचडी दाखिले को लेकर भ्रामक दावों का किया खंडन, कहा- योग्य अभ्यर्थी प्रवेश से नहीं रहेंगे वंचित
सत्र 2024-25 के लिए अब तक 429 अनारक्षित, 198 ओबीसी, 74 एससी, 27 एसटी और 63 ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को प्रवेश मिल चुका है।
Santosh Kumar | March 29, 2025 | 10:56 PM IST
नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि किसी भी योग्य उम्मीदवार को प्रवेश से वंचित नहीं किया गया है। बीएचयू प्रशासन ने कहा कि कुछ लोग मनगढ़ंत और भ्रामक जानकारी फैलाकर संस्थान की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कहा जा रहा है कि एक अभ्यर्थी को इसलिए प्रवेश नहीं दिया गया क्योंकि वह आरक्षित श्रेणी से था। लेकिन विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि किसी भी योग्य अभ्यर्थी को प्रवेश देने से मना नहीं किया गया है।
कुल 3 सीटें थीं, 2 मुख्य विषय के लिए और 1 संबद्ध विषय के लिए। मुख्य विषय के अभ्यर्थियों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर किया गया। इन 3 में से एक सीट अनारक्षित (सभी के लिए खुली) और दूसरी ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित थी।
BHU PHD Admission: प्रवेश हमेशा योग्यता के आधार पर
प्रवेश हमेशा मेरिट के आधार पर दिया जाता है, यानी जो सबसे योग्य होते हैं उन्हें सबसे पहले सीट मिलती है। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मेरिट सूची में नहीं आता है, तो उसे उसकी श्रेणी, अंकों या किसी अन्य कारण से प्रवेश नहीं मिल सकता है।
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि आरईटी छूट के कारण आरईटी श्रेणी में सीटों में परिवर्तन काउंसलिंग शुरू होने से पहले ही किया जा सकता है, उसके बाद नहीं। यह जानकारी पीएचडी सूचना बुलेटिन में पहले ही दे दी गई थी।
BHU PHD Admission: 2024-25 के लिए श्रेणीवार कुल प्रवेश
बीएचयू के नियमों के अनुसार पीएचडी प्रवेश के लिए साक्षात्कार समितियों का गठन किया जाता है। साक्षात्कार समितियों में एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग से एक प्रतिनिधि सदस्य होता है ताकि सभी नियमों का ठीक से पालन किया जा सके।
सत्र 2024-25 के लिए अब तक 429 अनारक्षित, 198 ओबीसी, 74 एससी, 27 एसटी और 63 ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को प्रवेश मिल चुका है। सभी आरक्षण नियम भारत सरकार और बीएचयू के नियमों के अनुसार लागू किए गए हैं।
विश्वविद्यालय स्पष्ट करता है कि योग्य और मेधावी छात्रों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बीएचयू अकादमिक उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और भ्रम या अविश्वास फैलाने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें