BHU PG Admission 2024: बीएचयू पीजी प्रवेश के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ी; 3 जून तक करें आवेदन

Santosh Kumar | May 25, 2024 | 08:36 PM IST | 1 min read

बीएचयू पीजी प्रवेश सीयूईटी पीजी परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाता है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी 2024 उत्तीर्ण करना होगा।

बीएचयू पीजी आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 5 जून को खुलेगी। (इमेज-आधिकारिक)
बीएचयू पीजी आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 5 जून को खुलेगी। (इमेज-आधिकारिक)

नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार किसी कारणवश आवेदन करने से चूक गए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर 3 जून 2024 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। बीएचयू ने क्षेत्र में आम चुनाव शुरू होने के कारण समय सीमा बढ़ाई है।

बीएचयू पीजी प्रवेश 2024 के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को अतिरिक्त विषयों के लिए 500 रुपये और 200 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि एससी और एसटी को अतिरिक्त विषयों के लिए 250 रुपये और 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

BHU PG Admission 2024: आवेदन सुधार विंडो 5 जून से

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पंजीकरण रात 11:59 बजे तक खुले रहेंगे। पंजीकरण के लिए सुधार विंडो 5 और 6 जून तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगी।

बता दें कि बीएचयू पीजी प्रवेश सीयूईटी पीजी परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाता है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी 2024 उत्तीर्ण करना होगा। बीएचयू मास्टर ऑफ आर्ट्स (एम.ए), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (एमएफए), एलएलएम, एम.टेक आदि के लिए विभिन्न पीजी पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

Also readBHU PhD Admission 2024: बीएचयू में यूजीसी, सीएसआईआर नेट स्कोर से पीएचडी में ले सकेंगे प्रवेश

BHU PG Admission 2024 Registration: आवेदन के चरण

उम्मीदवार बीएचयू पीजी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, Admission अनुभाग पर क्लिक करें।
  • 'PG Registration Cum Counseling 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, पोर्टल पर रजिस्टर करें और फिर लॉगिन करें।
  • सभी आवश्यक क्रेडेंशियल भरें और शुल्क का भुगतान करें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications