Scholarship Program 2024: भारती एयरटेल फाउंडेशन ने इंजीनियरिंग छात्रों के लिए ‘स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ किया शुरू

फाउंडेशन ने कहा कि योग्यता-सह-साधन छात्रवृत्ति का उद्देश्य विविध सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के योग्य छात्रों को सहायता प्रदान करना है, जिसमें छात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

भारती एयरटेल फाउंडेशन ने ‘भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ किया लॉन्च। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)भारती एयरटेल फाउंडेशन ने ‘भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ किया लॉन्च। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 16, 2024 | 07:44 PM IST

नई दिल्ली: अपनी 25वीं वर्षगांठ पर भारती एंटरप्राइजेज की फिलैंथरोपिक शाखा भारती एयरटेल फाउंडेशन ने ‘भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ की शुरुआत की। इस छात्रवृत्ति के माध्यम से छात्रों को पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के दौरान कॉलेज की 100 प्रतिशत फीस मिलेगी। स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य अलग-अलग सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के योग्य विद्यार्थियों की मदद करना है।

प्रौद्योगिकी आधारित इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के स्नातक छात्र और शीर्ष 50 एनआईआरएफ कॉलेजों में पांच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम के स्टूडेंट्स भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए पात्र हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 8.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Background wave

फाउंडेशन ने कहा कि, “इस वर्ष 250 छात्रों के साथ शुरू होने वाले इस कार्यक्रम को प्रत्येक समूह के माध्यम से इसके सफल कार्यान्वयन पर भविष्य में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। कार्यक्रम के पीक पर पहुंचने पर प्रति वर्ष 100+ करोड़ के खर्च के साथ 4,000 स्कॉलर्स तक पहुंच बनाने की महत्वाकांक्षा है।”

Also readआईआईटी कानपुर 'ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप' के तहत जेईई एडवांस्ड 2024 रैंकर्स को देगा छात्रवृत्ति

भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष व भारती एयरटेल फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने कहा, “जब हम पिछले 25 वर्षों पर विचार करते हैं, तो भारती एयरटेल फाउंडेशन को अपनी शैक्षिक पहलुओं के माध्यम से 60 लाख से अधिक लोगों के जीवन को बेहतर बनाने पर गर्व होता है।”

मित्तल ने आगे कहा, “इस अग्रणी भारती एयरटेल छात्रवृत्ति कार्यक्रम के साथ हम विविध सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्रों, विशेष रूप से छात्राओं को शैक्षणिक उत्कृष्टता प्रदान करने और उनके सपनों को पूरा करने के लिए सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता का विस्तार कर रहे हैं।” भारती स्कॉलरशिप प्रोग्राम अगस्त 2024 में प्रवेश के लिए पात्र विद्यार्थियों पर लागू होगा।

‘भारती एयरटेल छात्रवृत्ति कार्यक्रम’ के तहत चयनित उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान के अलावा दिए गए अन्य लाभों में एक लैपटॉप और छात्रावास एवं मेस का शुल्क शामिल है। छात्रवृत्ति के बारे में अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट bhartifoundation.org/bharti-airtel-scholarship पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications