BCI 20th Exam Schedule: बार काउंसिल ऑफ इंडिया क्वालीफाइंग परीक्षा का शेड्यूल जारी, 20 से 25 मई के बीच एग्जाम

बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा बीसीआई के परिसर में होगी।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया परीक्षा शेड्यूल जारी (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | March 18, 2024 | 01:47 PM IST

नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने 20वीं क्वालीफाइंग परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। विदेशी कॉलेजों से कानून की डिग्री रखने वाले भारतीय नागरिक परीक्षा की तारीखों, समयसारणी जैसी अन्य जानकारी के लिए बीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट barcouncilofindia.org पर जारी शेड्यूल देख सकते हैं। बीसीआई क्वालीफाइंग परीक्षा 20 से 25 मई, 2024 तक आयोजित की जाएगी।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा बीसीआई परिसर 21, राउज़ एवेन्यू, इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली - 110002 में आयोजित की जाएगी।

प्रत्येक परीक्षा 3 घंटे की होगी और 6 दिनों में 100 अंकों के फिजिकल के 6 पेपर होंगे। बता दें कि बीसीआई इस परीक्षा के माध्यम से उन सभी उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा देने का मौका दे रहा है जो पिछली परीक्षा के सभी पेपर में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं।

जारी अधिसूचना के मुताबिक, ऐसे उम्मीदवारों को केवल उसी विषय के पेपर में शामिल होना होगा, जिसमें वे क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, फोटो पहचान प्रमाण, (पासपोर्ट/आधार) मूल मार्कशीट/डिग्री प्रमाण पत्र/अन्य दस्तावेज मूल रूप में ले जाना होगा।

BCI 20th Exam Schedule; परीक्षा का शेड्यूल

उम्मीदवार पेपर के विषय और अनुक्रम नीचे तालिका के माध्यम से समझ सकते हैं-

क्रम संख्या

परीक्षा की तिथि एवं समय

पेपर

1

सोमवार, 20.05.2024

सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक

भारत का संविधान

2

मंगलवार, 21.05.2024

सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक

अनुबंध कानून और परक्राम्य लिखत अधिनियम

3

बुधवार, 22.05.2024

सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक

कंपनी लॉ

4

गुरुवार, 23.05.2024

सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक

सिविल प्रक्रिया संहिता और परिसीमा अधिनियम

5

शुक्रवार, 24.05.2024 सुबह

सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक

दंड प्रक्रिया संहिता

6

शनिवार, 25.05.2024

सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक

भारतीय कानूनी पेशा और आचार संहिता।


[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]