Santosh Kumar | March 18, 2024 | 01:05 PM IST | 1 min read
पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती अभियान के तहत कुल 1025 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित होने पर उम्मीदवार का वेतन पद के अनुसार होगा।
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा (पीएनबी एसओ परीक्षा) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाना होगा। परीक्षा 31 मार्च को आयोजित की जाएगी।
पीएनबी एसओ ऑनलाइन लिखित परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी। भाग-1 में रीजनिंग के 25 प्रश्न, अंग्रेजी के 25 प्रश्न और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। वहीं पार्ट-2 में प्रोफेशनल नॉलेज से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. भाग-1 में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा, जबकि भाग-2 में प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती अभियान के तहत कुल 1025 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कुल रिक्त पदों में से बैंक क्रेडिट ऑफिसर के 1,000 पद, मैनेजर फॉरेक्स के 15 पद, साइबर सिक्योरिटी और सीनियर सिक्योरिटी मैनेजर के 5-5 पद भरे जाएंगे। चयनित होने पर उम्मीदवार का वेतन पद के अनुसार होगा। यह 36 हजार रुपये से लेकर 78 हजार रुपये प्रति माह तक है।
10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन कर चुके इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आयोग ने इस भर्ती अभियान के माध्यम से 2,049 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा है।
Santosh Kumar