Bihar NEET PG Counselling 2025: बिहार नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 16 दिसंबर से शुरू होगा पंजीकरण

Saurabh Pandey | December 8, 2025 | 03:57 PM IST | 2 mins read

वैसे अभ्यर्थी जो पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग किए हैं तथा उनका सीट आवंटन नहीं हुआ है वे दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए पूर्व में अपनी भरी पसंद के आधार पर स्वतः पात्रता प्राप्त होंगे।

अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वे यह ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक विकल्प भरें, क्योंकि अपग्रेड के कारण वर्चुअल वैकेंसी उत्पन्न हो सकती हैं। (प्रतीकात्मक-प्रीपिक)
अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वे यह ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक विकल्प भरें, क्योंकि अपग्रेड के कारण वर्चुअल वैकेंसी उत्पन्न हो सकती हैं। (प्रतीकात्मक-प्रीपिक)

नई दिल्ली : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार के सरकारी/निजी मेडिकल कॉलेजों में एमडी/एमएस/पीजीडी/डीएनबी (डिग्री और डिप्लोमा) के लिए पीजी मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग (पीजीएमएसी)-2025 के दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है।

जो अभ्यर्थी पीजीएमएसी-2025 काउंसलिंग के लिए किसी कारणवश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हुए आवेदन नहीं भर पाए हैं अथवा जिनका आवेदन अपूर्ण है तथा राउंड 2 काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं तो वे भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं, जिसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कम चॉइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा।

वैसे अभ्यर्थी जो पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग किए हैं तथा उनका सीट आवंटन नहीं हुआ है वे दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए पूर्व में अपनी भरी पसंद के आधार पर स्वतः पात्रता प्राप्त होंगे तथा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने अकाउंट में लॉगिन कर अपना सीट आवंटन रिजल्ट देखेंगे तथा आगे की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूरी करेंगे। ऐसे अभ्यर्थी अपने भरे हुए पूर्व की पसंद में यदि बदलाव करना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने अकाउंट में लॉगिन कर अपनी पंसंद को एडिट कर बदल सकते हैं।

Bihar NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग विवरण
काउंसलिंग तिथि
राउंड-1 काउंसलिंग से फ्री एग्ज़िट के माध्यम से इस्तीफा
13 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025
बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेटेड सीट मैट्रिक्स जारी करने की तिथि
16 दिसंबर 2025
राउंड 2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं एप्लीकेशन-कम-चॉइस फिलिंग / एप्लीकेशन एडिटिंग प्रारंभ करने की तिथि
16 दिसंबर2025
राउंड-2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, भुगतान एवं एप्लीकेशन एडिटिंग की अंतिम तिथि
18 दिसंबर 2025
राउंड 2 चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि
18 दिसंबर 2025
रैंक कार्ड प्रकाशित होने की तिथि
20 दिसंबर 2025
राउंड-2 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी करने की तिथि
23 दिसंबर 2025
राउंड 2 सीट अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड करने की तिथि
23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025
राउंड-2 के लिए दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश प्रक्रिया की तिथि
25 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025

Also read NEET PG Counselling 2025: नीट पीजी राउंड 2 सीट मैट्रिक्स में 2,620 नई सीटें जोड़ी गई, चॉइस फिलिंग 9 दिसंबर तक

जो अभ्यर्थी राउंड-1 तथा राउंड-2 काउंसलिंग द्वारा दस्तावेज सत्यापन कराते हुए नामांकन प्रक्रिया अंतिम रूप से पूरी करते हुए नामांकन ले लेते हैं, वे राउंड-3 तथा आगे की काउंसलिंग के लिए पात्रता प्राप्त नहीं होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications