Saurabh Pandey | December 8, 2025 | 01:07 PM IST | 1 min read
राजकीय एवं निजी क्षेत्र के आयुष कालेजों के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड-3 की काउंसलिंग द्वारा आवंटित सीट पर अभ्यर्थी को प्रवेश प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से अभिलेखों के सत्यापन के लिए नोडल सेंटर पर उपस्थित होना होगा।

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश आयुष काउंसलिंग की तरफ से यूपी आयुष यूजी स्ट्रे राउंड 3 के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, वे अपने दस्तावेजों के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल हो सकते हैं।
राजकीय एवं निजी क्षेत्र के आयुष कालेजों के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड-3 की काउंसलिंग द्वारा आवंटित सीट पर अभ्यर्थी को प्रवेश प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से अभिलेखों के सत्यापन के लिए नोडल सेंटर पर उपस्थित होना होगा। AACCC-2025 द्वारा घोषित अयोग्य अभ्यर्थी यूपी आयुष यूजी काउंसलिंग-2025 की प्रक्रिया के लिए पात्र नहीं होंगे।
दस्तावेज सत्यापन तिथि | समय | NEET रैंक / पात्रता |
|---|---|---|
08.12.2025 | सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक | ऐसे अभ्यर्थी जिनका नाम काउंसलिंग की वेबसाइट पर प्रदर्शित स्ट्रे वैकेंसी राउंड-3 की अंतरिम सूची में है |
आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस पाठ्यक्रमों के लिए यूपी आयुष काउंसलिंग 2025 ऑनलाइन आयोजित कर रहा है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, प्राधिकरण ने यूपी आयुष काउंसलिंग 2025 स्ट्रे राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा कर दी है।
7 दिसंबर को घोषित इन नतीजों में राज्य कोटे के तहत एमडी, एमएस और डिप्लोमा कोर्स के लिए सीटें अलॉट की गई हैं। डीएमई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चुने गए उम्मीदवारों को 12 दिसंबर तक अपने अलॉट किए गए कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।
Santosh Kumar