BCECE LE 2025 Counselling: बीसीईसीई एलई काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 10 जुलाई से शुरू होगी चॉइस फिलिंग, सीट आवंटन

पहले दौर की काउंसलिंग के लिए अंतरिम सीट आवंटन परिणाम 16 जुलाई को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार फिर 19 जुलाई से 22 जुलाई के बीच अपने अंतरिम आवंटन आदेश डाउनलोड कर सकते हैं।

बीसीईसीई एलई 2025 काउंसलिंग दो राउंड में होगी। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | July 7, 2025 | 11:50 AM IST

नई दिल्ली : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा लेटरल एंट्री (बीसीईसीई एलई) के माध्यम से इंजीनियरिंग कार्यक्रमों के दूसरे वर्ष में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, BCECE LE काउंसलिंग 2025 के लिए सीट मैट्रिक्स 8 जुलाई को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

बीसीईसीई एलई काउंसलिंग 2025 के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। BCECE LE 2025 राउंड 1 चॉइस फिलिंग करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है।

BCECE LE 2025 Counselling: राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट

पहले दौर की काउंसलिंग के लिए अंतरिम सीट आवंटन परिणाम 16 जुलाई को जारी किया जाएगा। पहले राउंड का फाइनल सीट आवंटन 19 जुलाई को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार फिर 19 जुलाई से 22 जुलाई के बीच अपने अंतिम आवंटन आदेश डाउनलोड कर सकते हैं। पहले राउंड के लिए दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश औपचारिकताएं 21 और 22 जुलाई को नामित नोडल केंद्रों पर निर्धारित हैं।

BCECE LE 2025 Counselling: काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथि
रैंक कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित
पहले से अपलोड
सीट मैट्रिक्स वेबसाइट पर प्रकाशित
8 जुलाई 2025
सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन विकल्प भरने की प्रारंभ तिथि
10 जुलाई 2025
सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन विकल्प भरने एवं लॉक करने की अंतिम तिथि
13 जुलाई 2025
प्रथम चरण की अंतिम सीट आवंटन परिणाम जारी करने की तिथि
16 जुलाई 2025
प्रथम चरण के अंतरिम सीट आवंटन परिणाम पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि (पंजीकृत ईमेल से objection.bceceboard@gmail.com पर भेजें)
17 जुलाई 2025
प्रथम चरण का अंतिम सीट आवंटन परिणाम जारी करने की तिथि
19 जुलाई 2025
पहले चरण का आवंटन पत्र डाउनलोड करने की तिथि
19 जुलाई 2025 से 22 जुलाई 2025 तक
पहले चरण का दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश
21 जुलाई 2025 से 22 जुलाई 2025 तक
दूसरे चरण की अस्थायी सीट आवंटन परिणाम की प्रकाशित तिथि
28 जुलाई 2025
दूसरे चरण के अस्थायी सीट आवंटन परिणाम पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि (पंजीकृत ईमेल से objection.bceceboard@gmail.com पर भेजें)
29 जुलाई 2025
दूसरे चरण का अंतिम सीट आवंटन परिणाम जारी करने की तिथि
31 जुलाई 2025
दूसरे चरण का आवंटन पत्र डाउनलोड करने की तिथि
31 जुलाई 2025 से 02 अगस्त 2025 तक
दूसरे चरण का दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश
1 अगस्त 2025 से 02 अगस्त 2025 तक

Also read JCECE LE Counselling 2025: जेसीईसीई एलई काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग शुरू, राउंडवाइज शेड्यूल जानें

BCECE LE 2025 Counselling: बीसीईसीई एलई काउंसलिंग राउंड

बीसीईसीई एलई 2025 काउंसलिंग दो राउंड में होगी। बीसीईसीई एलई 2025 काउंसलिंग का दूसरा दौर 28 जुलाई से शुरू होगा। यदि ऑनलाइन सीट आवंटन, दस्तावेज सत्यापन और पहले दोनों राउंड के तहत प्रवेश पूरा होने के बाद सीटें खाली रहती हैं, तो काउंसलिंग का मॉप-अप या तीसरा राउंड आयोजित किया जाएगा। मॉप-अप राउंड का विस्तृत शेड्यूल बोर्ड की वेबसाइट पर नियत समय पर प्रकाशित किया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]