Bangladesh Protests: बांग्लादेश में हिंसा के चलते एक महीने बंद रहने के बाद शैक्षिक संस्थान खुले

Press Trust of India | August 18, 2024 | 05:47 PM IST | 2 mins read

बांग्लादेश में हिंसा भड़कने पर छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 17 जुलाई को शिक्षण संस्थान अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए थे।

बांग्लादेश में आज से यूनिवर्सिटी सहित सभी शैक्षणिक संस्थान खोल दिए गए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बांग्लादेश में आज से यूनिवर्सिटी सहित सभी शैक्षणिक संस्थान खोल दिए गए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बांग्लादेश में विश्वविद्यालयों, माध्यमिक स्कूलों और कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थान आज यानी 18 अगस्त 2024 (रविवार) को खोल दिए गए हैं। इन्हें छात्रों के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा होने के कारण एक महीने से अधिक समय पहले बंद कर दिया गया था।

नौकरियों में आरक्षण से संबंधित प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर हाल ही में हुए आंदोलन के दौरान हिंसा भड़कने पर छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश में 17 जुलाई 2024 को शिक्षण संस्थान अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए थे।

बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। इस दौरान शेख हसीना को अपना देश भी छोड़कर जाना पड़ा था। बता दें कि, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने बांग्लादेश की स्थिति सामान्य होने तक बीएचयू में कोर्स पूरा कर चुके बांग्लादेशी छात्रों को छात्रावास में मुफ्त में रहने की अनुमति दी थी।

Also readBANGLADESH SITUATION: बीएचयू में कोर्स पूरा कर चुके बांग्लादेशी छात्रों को छात्रावास में रहने की मिली अनुमति

बांग्ला समाचार चैनल ‘समय टीवी’ के अनुसार, उप सचिव मोसम्मात रहीमा अख्तर की ओर से 15 अगस्त को एक अधिसूचना जारी की गई थी। जिसमें कहा गया था, “मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के निर्देश के बाद 18 अगस्त से सभी शैक्षिक संस्थानों में शिक्षण गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है।”

शिक्षा मंत्रालय ने 15 अगस्त (गुरुवार) को अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी संस्थानों को खोलने का निर्देश जारी किया था। एक महीने बंद रहने के बाद रविवार को सभी शिक्षण संस्थान खोल दिए गए।

‘डेली स्टार’ की खबर के अनुसार, सुबह के समय स्कूली छात्र ‘यूनिफॉर्म’ पहने अपने संस्थानों की ओर जाते देखे गए, जिनमें से कई विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी थे। शैक्षिक संस्थानों के खुलने के कारण ढाका शहर के कई स्थानों पर वाहनों की भरमार देखी जा रही है। बांग्लादेश में साप्ताहिक कार्य दिवस रविवार से गुरुवार तक होता है।

[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications