Abhay Pratap Singh | August 18, 2024 | 04:38 PM IST | 2 mins read
एनसीईआरटी भर्ती 2024 के लिए रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की ओर से प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
एनसीईआरटी प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 27 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले एनसीईआरटी प्रोफेसर भर्ती आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 अगस्त तय की गई थी। एनसीईआरटी में इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू की गई है।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 123 रिक्त पद भरे जाएंगे। जिसमें से प्रोफेसर के 33 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 32 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के 58 पद शामिल है। इन पदों के लिए अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा जारी नहीं की गई है। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
एनसीईआरटी भर्ती 2024 के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनसीईआरटी की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में प्रोफेसर के रिक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल - 14 के अनुसार 1,44,200 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर को लेवल 13 ए के तहत 1,31,400 रुपये और असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन को लेवल 10 के तहत 57,700 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
उम्मीदवारों को आवेदन से पहले पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की अच्छे से जांच कर लेनी चाहिए: