NCERT Recruitment 2024: एनसीईआरटी में प्रोफेसर के 123 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 27 अगस्त तक बढ़ी

एनसीईआरटी भर्ती 2024 के लिए रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।

इससे पहले, एनसीआरटीई भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 16 अगस्त थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इससे पहले, एनसीआरटीई भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 16 अगस्त थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 18, 2024 | 04:38 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की ओर से प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

एनसीईआरटी प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 27 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले एनसीईआरटी प्रोफेसर भर्ती आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 अगस्त तय की गई थी। एनसीईआरटी में इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू की गई है।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 123 रिक्त पद भरे जाएंगे। जिसमें से प्रोफेसर के 33 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 32 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के 58 पद शामिल है। इन पदों के लिए अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा जारी नहीं की गई है। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

Also readNCERT Syllabus: एनसीईआरटी की किताबों में संविधान की प्रस्तावना हटाने का खरगे ने लगाया आरोप, सरकार ने किया खंडन

एनसीईआरटी भर्ती 2024 के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनसीईआरटी की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में प्रोफेसर के रिक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल - 14 के अनुसार 1,44,200 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर को लेवल 13 ए के तहत 1,31,400 रुपये और असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन को लेवल 10 के तहत 57,700 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

NCERT Professor Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को आवेदन से पहले पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की अच्छे से जांच कर लेनी चाहिए:

  • प्रोफेसर पद के लिए पीएचडी की डिग्री हो। साथ ही, 10 साल का का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी डिग्री के साथ मास्टर डिग्री और 8 साल का कार्य अनुभव हो।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदक के पास मास्टर डिग्री या पीएचडी होनी चाहिए।
  • असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास लाइब्रेरी में मास्टर डिग्री हो।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications