ASSEB 2024: असम सरकार ने कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड के विलय को लेकर विधानसभा में एक नया बिल किया पेश

Abhay Pratap Singh | February 7, 2024 | 06:12 PM IST | 1 min read

असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में नवंबर 2023 में एसईबीए और एएचएसईसी को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विलय करने का निर्णय लिया गया था।

एसईबीए व एएचएसईसी का विलय कर असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (एएसएसईबी) बनाया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसईबीए व एएचएसईसी का विलय कर असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (एएसएसईबी) बनाया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: असम सरकार ने विधानसभा में आज यानी 7 फरवरी को 'असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड विधेयक 2024' पेश किया है। इस बिल के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (एसईबीए) और असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) का विलय किया जाएगा।

असम सरकार कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए राज्य में शिक्षा बोर्डों का विलय कर एक नया बोर्ड असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (एएसएसईबी) बनाने के लिए यह विधेयक पेश किया है। प्रदेश सरकार ने राज्य में 12वीं कक्षा तक शिक्षा प्रणाली को नियंत्रित करने के लिए यह विधेयक लेकर आई है।

बताया गया कि एएसएसईबी के अध्यक्ष की नियुक्ति सरकार द्वारा की जाएगी। अध्यक्ष के अधीन निजी उपाध्यक्ष भी सरकार द्वारा नियुक्त किया जाएगा, जो प्रत्येक प्रभाग की देखभाल करेगा। वहीं, बोर्ड में कुल 21 सदस्य होंगे, इन सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए होगा।

शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने कहा कि कि असम राज्य में स्कूली शिक्षा में मानकों और गुणवत्ता को विकसित करने, विनियमित करने और पर्यवेक्षण करने के उद्देश्य के तहत असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड विधेयक 2024 पेश किया गया है।

एसईबीए द्वारा कक्षा 10वीं व एएचएसईसी द्वारा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2023 में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के दो प्रश्नपत्र लीक होने के बाद एसईबीए द्वारा यह मुद्दा उठाया गया। इससे पहले नवंबर 2023 में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में दोनों बोर्डों के विलय का निर्णय लिया गया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications