AMU Counselling 2024: एएमयू काउंसलिंग राउंड 1 पंजीकरण amucontrollerexams.com पर शुरू, लास्ट डेट 6 जुलाई
एएमयू 2024 सीट आवंटन उम्मीदवार की योग्यता, वरीयता और सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा। एएमयू में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र आवेदन करने के पात्र हैं।
Santosh Kumar | July 4, 2024 | 02:06 PM IST
नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए AMU काउंसलिंग पंजीकरण शुरू कर दिया है। योग्य उम्मीदवार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाकर एएमयू 2024 काउंसलिंग फॉर्म भर सकते हैं। एएमयू राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 2024 की घोषणा 12 से 13 जुलाई के बीच की जाएगी।
एएमयू 2024 काउंसलिंग 3 राउंड में आयोजित की जाएगी। शेड्यूल के अनुसार, एएमयू काउंसलिंग 2024 पंजीकरण, दस्तावेज अपलोड करने और विकल्प भरने की अंतिम तिथि 6 जुलाई है। दस्तावेज सत्यापन 7 जुलाई से शुरू होगा और 9 जुलाई को समाप्त होगा। दस्तावेजों को फिर से जमा करने की विंडो 10 जुलाई को खुलेगी और इन दस्तावेजों का सत्यापन 11 जुलाई तक किया जाएगा।
एएमयू 2024 सीट आवंटन उम्मीदवार की योग्यता, वरीयता और सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। एएमयू 2024 काउंसलिंग राउंड 1 में आवश्यक दस्तावेजों का विवरण नीचे दिया गया है-
- प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड
- कक्षा 10 की मार्कशीट
- हाल ही में लिया गया पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो
- कक्षा 12 की मार्कशीट
- स्थानांतरण प्रमाणपत्र
- प्रवास प्रमाणपत्र
- प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड
- श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
AMU Counselling 2024: आवेदन की प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एएमयू काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाएं।
- होमपेज पर, 'Online Counselling / Admission Portal' लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकृत छात्र ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
- एएमयू काउंसलिंग 2024 में पूछे गए विवरण, दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करके पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें।
एएमयू काउंसलिंग के जरिए बीटेक, बीएससी (नर्सिंग), बीएससी, डिप्लोमा (पैरामेडिकल), बीआरटीटी, बीएलआईएससी, बीए (विदेशी भाषा), एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी), एमबीए, एमबीए (आईबी), एमबीए (इस्लामिक बैंकिंग एंड फाइनेंस), एमबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) में प्रवेश दिया जाएगा।
इसके साथ ही, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एमबीए (एग्रीबिजनेस), एमबीए (वित्तीय प्रबंधन), एमबीए (पर्यटन और यात्रा प्रबंधन), एमआईआरएम, एमएचआरएम, बीए एलएलबी, एलएलएम, एमएसडब्ल्यू और एमए (मास कम्युनिकेशन) सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश देगा।
अगली खबर
]SSC Selection Post Phase 12 Answer Key 2024: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का कल अंतिम दिन
उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे यदि उन्हें लगता है कि आयोग द्वारा जारी उत्तर कुंजी में कोई विसंगति है तो वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से इसे चुनौती दे सकते हैं।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें