नवीनतम अपडेट के अनुसार, AKTU ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीटेक 5th सेमेस्टर, बी फार्मा 5th एवं 7th सेमेस्टर तथा एमसीए 3rd सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित किए हैं।
Abhay Pratap Singh | May 5, 2025 | 08:42 PM IST
नई दिल्ली: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU), लखनऊ ने स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए ऑड सेमेस्टर के परिणाम जारी कर दिए हैं। विषय सेमेस्टर परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र एकेटीयू की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम जांच सकते हैं।
एकेटीयू वन व्यू रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। नवीनतम अपडेट के अनुसार, AKTU ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीटेक 5th सेमेस्टर, बी फार्मा 5th सेमेस्टर, बी फार्मा 7th सेमेस्टर तथा एमसीए 3rd सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित किए हैं।
नोटिस के अनुसार, “विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के प्रथम चरण के लिए 8 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित लिखित परीक्षाओं के पाठ्यक्रमों बीटेक (5th) सेमेस्टर, बी फॉर्मा 5th एवं 7th सेमेस्टर तथा एमसीए (3rd) सेमेस्टर के रेगुलर छात्र/ छात्राओं का परिणाम जारी किया गया है।”
निम्नलिखित चरणों का पालन करके स्टूडेंट aktu one view result डाउनलोड कर सकते हैं:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी को पहले उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (UPTU) के नाम से जाना जाता था। एकेटीयू से उत्तर प्रदेश के 55 जिलों में कुल 592 संस्थान संबद्ध हैं।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना 2000 में केरल विधान सभा द्वारा पारित अधिनियम 2000 द्वारा की गई थी। वर्ष 2015 में विश्वविद्यालय का आधिकारिक नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय कर दिया गया। अधिक जानकारी के लिए एकेटीयू की वेबसाइट पर जाएं।
ईएमआरएस स्कूलों में मेरिट के आधार पर प्रवेश हेतु आगामी प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुसूचित जनजाति विभाग/ हिमाचल प्रदेश एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा की जाएगा।
Abhay Pratap Singh