Abhay Pratap Singh | February 19, 2024 | 08:19 PM IST | 1 min read
आइमा मैट 2024 परीक्षा पीबीटी के लिए 25 फरवरी 2024 को आयोजित होगी। परीक्षा के तीन मोड में से किसी एक के लिए 2100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा पेपर आधारित टेस्ट (पीबीटी) के लिए आइमा मैट 2024 पंजीकरण 20 फरवरी 2024 को समाप्त कर दिया जाएगा। पीबीटी मोड में मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (एमएटी) के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आइमा मैट 2024 पेपर आधारित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 22 फरवरी को प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। वहीं, पेपर-आधारित टेस्ट के लिए AIMA MAT परीक्षा 2024 का आयोजन 25 फरवरी को होगा।
मैट परीक्षा तीन अलग-अलग मोड में आयोजित होगी, जिसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), इंटरनेट आधारित परीक्षा (आईबीटी) और पेपर आधारित परीक्षा (पीबीटी) शामिल है।
उम्मीदवारों को परीक्षा के तीन मोड में से किसी एक के लिए 2100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा के लिए एक से अधिक मोड का चयन करता है, तो उसे 2100+1200= 3300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (आइमा) द्वारा 600 से अधिक बी-स्कूलों द्वारा प्रस्तावित पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम (एमबीए) में प्रवेश के लिए मैट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सीबीटी मोड परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च है। आइमा मैट फरवरी 2024 सीबीटी मोड परीक्षा 10 मार्च को आयोजित होगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आवेदन कर सकते हैं:
आइमा मैट परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कुल 150 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर देने पर ¼ अंक काटा जाएगा।