UPSSSC Instructor Main Exam 2022: यूपी अनुदेशक मुख्य परीक्षा 2022 के लिए प्रवेश पत्र upsssc.gov.in पर जारी

यूपीएसएसएससी अनुदेशक मुख्य परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि, दिव्यांग श्रेणी के कैंडिडेट से शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यूपीएसएसएससी अनुदेशक मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 25 फरवरी 2024 को होगा। (प्रतिकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएसएसएससी अनुदेशक मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 25 फरवरी 2024 को होगा। (प्रतिकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 19, 2024 | 06:54 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने यूपी अनुदेशक मुख्य परीक्षा 2022 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएसएसएससी अनुदेशक मुख्य परीक्षा 25 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। यूपी अनुदेशक मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन केवल लखनऊ जिले में किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2,504 रिक्तियां भरी जाएंगी।

यूपीएसएसएससी अनुदेशक भर्ती परीक्षा: एडमिट कार्ड डाउनलोड शुल्क

यूपी अनुदेशक 2022 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा:

  1. पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।
  2. एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 80 रुपये का भुगतान करना होगा।
  3. अनारक्षित व ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा।
  4. फीस भुगतान के लिए कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद Main Examination Fee Deposition पर क्लिक करना होगा।

Also readUPSSSC Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती आवेदन कल से शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

UPSSSC Instructor Main 2022 Admit Card: डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर यूपी अनुदेशक भर्ती परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद Instructor Mains exam 2022 admit card लिंक पर क्लिक करें।
  • नई विंडो में लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब स्क्रीन पर प्रवेश पत्र प्रदर्शित होगा।
  • उम्मीदवार प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

अनुदेशक मेन एग्जाम 2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र में अपना नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, पद, रोल नंबर, फोटो, श्रेणी, परीक्षा का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, केंद्र का पता, परीक्षा की तारीख और समय, जन्म तिथि व हस्ताक्षर आदि विवरण जांच लेना चाहिए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications