AIL LET 2025: एआईएल लॉ एंट्रेस टेस्ट पंजीकरण कल ail.ac.in पर होगा शुरू, पात्रता मानदंड, एग्जाम डेट जानें
Saurabh Pandey | March 21, 2025 | 03:02 PM IST | 2 mins read
AIL LET 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बिना किसी विलंब शुल्क के 26 अप्रैल है। विलंब शुल्क के साथ AIL LET 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 मई को समाप्त होगी।
नई दिल्ली : आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, मोहाली ने आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AIL LET 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल यानी 22 मार्च से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ail.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को अपने AIL LET 2025 आवेदन पत्र को एडिट करने का भी मौका मिलेगा। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, AIL LET 2025 आवेदन फॉर्म सुधार सुविधा 3 से 6 मई तक खुली रहेगी।
AIL LET 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बिना किसी विलंब शुल्क के 26 अप्रैल है। विलंब शुल्क के साथ AIL LET 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 मई को समाप्त होगी।
AIL LET 2025: पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड या पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष बोर्ड से कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। उम्मीदवारों को क्वालीफाइंग परीक्षा में कम से कम 45% कुल अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। जिन उम्मीदवारों ने ओपन यूनिवर्सिटी सिस्टम के माध्यम से सीधे कक्षा 12वीं पूरी की है, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। जिन उम्मीदवारों ने कंपार्टमेंटल विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास की है, वे प्रवेश के लिए पात्र नहीं हैं।
AIL LET 2025: एडमिट कार्ड
एआईएल एलईटी 2025 परीक्षा एक ही सत्र में सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि एडमिट कार्ड 14 मई को जारी किया जाएगा।
AIL LET 2025: परीक्षा तिथि
AIL LET 2025 परीक्षा 24 मई को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। AIL LET 2025 परीक्षा की अवधि 2 घंटे है। परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। इसमें 4 सेक्शन होंगे- लॉ एप्टीट्यूड, जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स, जनरल इंग्लिश: 50 अंक, मेंटल एबिलिटी। एआईएल एलईटी में प्रत्येक सेक्शन का वेटेज बराबर होगा। कुल 200 प्रश्न होंगे।
Also read CLAT 2025: सबसे कम फीस वाले टॉप 10 लॉ कॉलेज; एएमयू, बीएचयू और लखनऊ यूनिवर्सिटी भी शामिल
AIL LET 2025: मार्किंग स्कीम
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंट्रेंस टेस्ट की मार्किंग स्कीम के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। AIL LET 2025 रिजल्ट 3 जून को जारी किया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट