AIL LET 2025: एआईएल लॉ एंट्रेस टेस्ट पंजीकरण कल ail.ac.in पर होगा शुरू, पात्रता मानदंड, एग्जाम डेट जानें
AIL LET 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बिना किसी विलंब शुल्क के 26 अप्रैल है। विलंब शुल्क के साथ AIL LET 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 मई को समाप्त होगी।
Saurabh Pandey | March 21, 2025 | 03:02 PM IST
नई दिल्ली : आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, मोहाली ने आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AIL LET 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल यानी 22 मार्च से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ail.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को अपने AIL LET 2025 आवेदन पत्र को एडिट करने का भी मौका मिलेगा। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, AIL LET 2025 आवेदन फॉर्म सुधार सुविधा 3 से 6 मई तक खुली रहेगी।
AIL LET 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बिना किसी विलंब शुल्क के 26 अप्रैल है। विलंब शुल्क के साथ AIL LET 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 मई को समाप्त होगी।
AIL LET 2025: पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड या पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष बोर्ड से कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। उम्मीदवारों को क्वालीफाइंग परीक्षा में कम से कम 45% कुल अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। जिन उम्मीदवारों ने ओपन यूनिवर्सिटी सिस्टम के माध्यम से सीधे कक्षा 12वीं पूरी की है, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। जिन उम्मीदवारों ने कंपार्टमेंटल विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास की है, वे प्रवेश के लिए पात्र नहीं हैं।
AIL LET 2025: एडमिट कार्ड
एआईएल एलईटी 2025 परीक्षा एक ही सत्र में सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि एडमिट कार्ड 14 मई को जारी किया जाएगा।
AIL LET 2025: परीक्षा तिथि
AIL LET 2025 परीक्षा 24 मई को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। AIL LET 2025 परीक्षा की अवधि 2 घंटे है। परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। इसमें 4 सेक्शन होंगे- लॉ एप्टीट्यूड, जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स, जनरल इंग्लिश: 50 अंक, मेंटल एबिलिटी। एआईएल एलईटी में प्रत्येक सेक्शन का वेटेज बराबर होगा। कुल 200 प्रश्न होंगे।
Also read CLAT 2025: सबसे कम फीस वाले टॉप 10 लॉ कॉलेज; एएमयू, बीएचयू और लखनऊ यूनिवर्सिटी भी शामिल
AIL LET 2025: मार्किंग स्कीम
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंट्रेंस टेस्ट की मार्किंग स्कीम के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। AIL LET 2025 रिजल्ट 3 जून को जारी किया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें