AIAPGET 2025 Result: एआईएपीजीईटी रिजल्ट exams.nta.ac.in/AIAPGET/ पर जारी, टॉपर्स लिस्ट जानें

एआईएपीजीईटी 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

एआईएपीजीईटी 2025 परीक्षा 4 जुलाई को सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 31, 2025 | 07:39 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा 2025 (AIAPGET 2025) में उपस्थित हुए उम्मीदवारों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आयुर्वेद, होम्योपैथी, सिद्ध और यूनानी परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AIAPGET/ पर जाकर एआईएपीजीईटी रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एआईएपीजीईटी 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। परीक्षा एजेंसी एनटीए ने एआईएपीजीईटी 2025 रिजल्ट के साथ ही एआईएपीजीईटी 2025 फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। एआईएपीजीईटी परीक्षा 2025 4 जुलाई को सीबीटी मोड में कराई गई थी।

AIAPGET Scorecard 2025: डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट एआईएपीजीईटी स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AIAPGET पर विजिट करें।
  • होमपेज पर ‘एआईएपीजीईटी 2025 स्कोरकार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एआईएपीजीईटी 2025 रिजल्ट जांचें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

Also read NEET PG 2025 Admit Card: नीट पीजी एडमिट कार्ड कल होगा घोषित, एनबीई ने जारी की अधिसूचना, जानें टाइमिंग

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने आयुर्वेद, होम्योपैथी, सिद्ध और यूनानी चिकित्सा के लिए पंजीकृत 43,775 उम्मीदवारों के लिए ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन देशभर के 100 शहरों में बनाए गए 246 परीक्षा केंद्रों पर किया। एआईएपीजीईटी 2025 परीक्षा में कुल 42,075 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

एआईएपीजीईटी 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही आयुष प्रवेश केंद्रीय काउंसलिंग समिति (AACCC) द्वारा आयोजित काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र हैं। सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, राष्ट्रीय संस्थानों, केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में अखिल भारतीय कोटा सीटों पर प्रवेश के लिए एएसीसीसी काउंसलिंग 2025 जल्द ही आयोजित की जाएगी।

AIAPGET Result 2025: सब्जेक्ट-वाइज एआईएपीजीईटी टॉपर्स

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में एआईएपीडीईटी 2025 टॉपर्स लिस्ट की जांच कर सकते हैं:

कोर्स आवेदन संख्या नाम जेंडर कैटेगरी अधिकतम अंक प्राप्त अंक पर्सेंटाइल
आयुर्वेदिक 254010011820 अनिकेत संजय पाटिल मेल ओबीसी - एनसीएल 480 381 99.996647
होमोपैथिक 254010006284
अक्षय एम मेल ओबीसी - एनसीएल
480
386 99.9892681
सिद्ध 254010018354
मारी सेल्वी के फीमेल ओबीसी - एनसीएल
480
304 99.8689384
यूनानी 254010021220
मजहर नासिर मेल जनरल - ईडब्ल्यूएस 480
338 99.9539171
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]