JNU MBA Admission 2024: जेएनयू एमबीए एडमिशन पंजीकरण jnuee.jnu.ac.in पर शुरू, 15 जून लास्ट डेट
जेएनयू एमबीए प्रवेश 2024 के लिए उम्मीदवारों को फोटो और हस्ताक्षर, 10वीं-12वीं मार्कशीट, स्नातक मार्कशीट और कैट (2023) या जीमैट स्कोर (विदेशी नागरिकों के लिए) प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी की आवश्यकता होगी।
Saurabh Pandey | June 11, 2024 | 02:44 PM IST
नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शैक्षणिक वर्ष 2024-2026 के लिए अटल बिहारी बाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एबीवीएसएमई) द्वारा प्रस्तावित मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कार्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेएनयू एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर जेएनयू एमबीए 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। JNU MBA एडमिशन 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून है।
जेएनयू एमबीए 2024 कार्यक्रम में ABVSME में कुल 75 सीटें हैं। उम्मीदवारों को जेएनयू एमबीए प्रवेश 2024 के लिए फोटो और हस्ताक्षर, 10वीं-12वीं की मार्कशीट, स्नातक मार्कशीट और कैट (2023) या जीमैट स्कोर (विदेशी नागरिकों के लिए) प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी की आवश्यकता होगी।
JNU MBA Admission 2024: पंजीकरण शुल्क
जेएनयू एमबीए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से 2,000 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा, जो सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए है। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह आवेदन शुल्क मात्र 1,000 रुपये है।
JNU MBA Admission 2024: चयन प्रक्रिया
जेएनयू एमबीए 2024 चयन प्रक्रिया में कैट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन (जीपी) और पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग शामिल है। जेएनयू ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू चरण के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कैट स्कोर का उपयोग करेगा।
जीडी और पीआई राउंड के लिए चुने गए उम्मीदवारों की संख्या प्रत्येक श्रेणी में उपलब्ध सीटों की संख्या से सात गुना होगी। जेएनयू एमबीए प्रवेश 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन कैट स्कोर (70 प्रतिशत वेटेज), ग्रुप डिस्कशन (10 प्रतिशत वेटेज) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (20 प्रतिशत वेटेज) पर आधारित होगा।
JNU MBA Admission 2024: आवेदन का तरीका
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर JNU MBA 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- अब JNU MBA 2024 आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब JNU MBA 2024 आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- जेएनयू एमबीए आवेदन फॉर्म की एक प्रति सेव कर लें।
Also read JNU PG First Merit List 2024: जेएनयू पीजी पहली मेरिट सूची jnuee.jnu.ac.in पर जारी, ऐसे करें चेक
एबीवीएसएमई के डीन प्रोफेसर हीरामन तिवारी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एबीवीएसएमई) ने 2019 में एमबीए का अपना पहला बैच शुरू किया था और स्कूल के चार पास आउट बैच के पूर्व छात्र नाबार्ड, एक्सिस बैंक, ज़ी हेल्थ केयर, आईटीसी लिमिटेड केएमपीजी, मोंडेलेज़ इंटरनेशनल, विल्स फ़ार्गो, एक्सेंचर, केवेंटर्स, अर्नेस्ट एंड यंग, पेट्रोनेट एलएनजी, इंडसइंड बैंक, नौकरी.कॉम, सोमानी सेरामिक्स, अमेरिकन एक्सप्रेस, टेक महिंद्रा, केपीएमजी, आईआईएफएल, जैक्सन और लावा कंपनी और कुछ अपना उद्यम चला रहे हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प