उत्तराखंड पीसीएस भर्ती 2021 के लिए दस्तावेज सत्यापन में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | March 6, 2024 | 10:33 PM IST
नई दिल्ली: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 (पीसीएस) में चयनित उम्मीदवारों के लिए आज यानी 6 मार्च को अधिसूचना जारी की है। यूकेपीएससी पीसीएस 2021 परीक्षा में चयनित उम्मीदवार 7 मार्च से ऑनलाइन वरीयता फॉर्म भर सकेंगे।
आयोग ने जारी अधिसूचना में बताया कि अभ्यर्थी यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर पदों व विभागों की ऑनलाइन वरीयता दर्ज करा सकते हैं। ऑनलाइन वरीयता फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार प्रिंटआउट की हार्ड कॉपी भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा परिणाम 27 फरवरी को घोषित किया गया था। यूके पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी से 26 फरवरी 2023 तक किया गया था। यूकेपीएससी पीसीएस 2021 परीक्षा के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विभागों में 318 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
Also readUKPSC Civil Judge Mains Result: उत्तराखंड सिविल जज परीक्षा का रिजल्ट psc.uk.gov.in पर जारी
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि यूके पीसीएस परीक्षा 2021 में साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज का सत्यापन 18 मार्च से 22 मार्च 2024 तक परीक्षा भवन, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में किया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के दौरान उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र की छायाप्रतियों के साथ मूल दस्तावेज भी ले जाना होगा।
बताया गया कि दस्तावेज सत्यापन के बाद योग्य घोषित उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन नहीं कराने वाले उम्मीदवारों को किसी भी हालत में इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। हरिद्वारा में दस्तावेज सत्यापन का प्रथम सत्र सुबह 9:30 बजे और दूसरा सत्र दोपहर 1:30 बजे से आयोजित होगा।
यूकेपीएससी पीसीएस 2021 के तहत दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आयोग परिसर में मोबाइल फोन और कैमरा समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर रोक लगाई गई है। उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए परीक्षा भवन में सत्र शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है।