Abhay Pratap Singh | September 10, 2025 | 03:35 PM IST | 2 mins read
उत्तराखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए पंजीकरण 10 सितंबर से शुरू है और 16 सितंबर को शाम 5:00 विंडो बंद कर दी जाएगी।
नई दिल्ली: हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय (HNBUMU) ने उत्तराखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के माध्यम से दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए सूचना जारी की गई। ऐसे छात्र 16 सितंबर को संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेशित सीट बिना सिक्योरिटी राशि जब्त किए हुए छोड़ सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, “उत्तराखंड नीट यूजी 2025 राज्य केंद्रीयकृत काउंसलिंग के प्रथम चरण के माध्यम से संस्थानों में प्रवेश ले चुके अभ्यर्थी प्रवेशित सीट को बिना धरोहर राशि जब्त किए हुए छोड़ना चाहते हैं, तो वे निर्धारित तिथि 16 सितंबर, 2025 को शाम 5:00 बजे तक संस्थान में उपस्थित होकर अपनी सीट छोड़ सकते हैं।”
आगे कहा गया कि, “16 सितंबर, 2025 के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रथम चरण काउंसलिंग के माध्यम से आवंटित सीट छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।”
उत्तराखंड नीट यूजी 2025 राज्य केंद्रीयकृत काउंसलिंग के माध्यम से द्वितीय चरण में आवंटित सीट पर यदि अभ्यर्थी प्रवेश नहीं लेता है तो जमा की गई धरोहर राशि जब्त कर ली जाएगी। हालांकि, राउंड 2 में आवंटित सीट में यदि कोई छात्र प्रवेश लेता है तो उसे प्रवेशित सीट समय-सीमा के भीतर छोड़ने की अनुमति होगी।
उत्तराखंड नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, शुल्क/सुरक्षा शुल्क का भुगतान, फॉर्म भरना, विकल्प भरना और लॉक करना प्रक्रिया आज सुबह 11:00 बजे से शुरू कर दी गई है। नवीनतम अपडेट और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.hnbumu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
उत्तराखंड नीट यूजी 2025 राज्य केंद्रीयकृत काउंसलिंग राउंड 2 शेड्यूल नीचे सारणी में जांच सकते हैं:
कार्यक्रम | तिथियां |
---|---|
| 10 सितंबर, 2025 को (सुबह 11:00 बजे) से 16 सितंबर 2025 (शाम 5:00 बजे) तक। |
राउंड-1 की प्रवेशित सीट को सरेंडर/वापस लेने/त्यागने की अंतिम तिथि (सुरक्षा शुल्क जमा की जब्ती के बिना) | 16 सितंबर 2025 (शाम 5:00 बजे) तक। |
डेटा प्रोसेसिंग | 17 से 18 सितंबर, 2025 तक |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | 19 सितंबर, 2025 |
आवंटित कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि | 25 सितंबर, 2025 |
इसके लिए अभ्यर्थी को अपनी प्रवेशित सीट से संबंधित नोडल केंद्र पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर त्यागपत्र जमा करना होगा। डीजीएमई ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं।
Santosh Kumar