NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 चॉइस फिलिंग डेट आगे बढ़ी, सीट मैट्रिक्स में नई सीटें

Saurabh Pandey | September 9, 2025 | 02:37 PM IST | 1 min read

एमसीसी भारत के शीर्ष सरकारी कॉलेजों में अखिल भारतीय कोटे की 15% सीटों और एएमयू, बीएचयू, जेएमआई और ईएसआईसी की 100 प्रतिशत सीटों के लिए नीट यूजी 2025 काउंसलिंग का संचालन करता है।

NEET UG काउंसलिंग राउंड 2 की अंतिम तिथि आज यानी 9 सितंबर थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है।(आधिकारिक वेबसाइट)
NEET UG काउंसलिंग राउंड 2 की अंतिम तिथि आज यानी 9 सितंबर थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है। संशोधित तिथि आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपडेट की जाएगी।

एमसीसी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि डीजीएचएस की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) एनएमसी द्वारा भेजी गई नई मान्यता प्राप्त सीटों को यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की सीट मैट्रिक्स में जोड़ने की प्रक्रिया में है।

इसके अतिरिक्त, एनआरआई दस्तावेजों की जांच भी जारी है। इसलिए, सक्षम प्राधिकारी ने यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की संशोधित तिथि शीघ्र ही एमसीसी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

NEET UG Counselling 2025: काउंसलिंग दस्तावेज

  • नीट एडमिट कार्ड 2025
  • नीट 2025 स्कोरकार्ड
  • कक्षा 10, 12 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • वैलिड फोटो आईडी प्रूफ
  • छह से आठ पासपोर्ट फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • अंतरिम आवंटन पत्र

NEET UG Counselling 2025: राउंड 2 सीट मैट्रिक्स

कॉलेज का नाम
कोटा
सीटें
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद (200418)
कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESI)
अनारक्षित - 3, ओबीसी- 2, ईडब्ल्यूएस - 1, एससी - 2, एसटी - 1
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, बेलगावी (200335)
डीम्ड / पेड सीट कोटा
158
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, बेलगावी (200335)
अनिवासी भारतीय (NRI)
30

Also read NEET UG Counselling 2025: नीट राउंड 2 सीट मैट्रिक्स घोषित, आवेदन, चॉइस फिलिंग प्रोसेस जारी, अलॉटमेंट डेट जानें

NEET UG Counselling 2025: सीट रिजर्वेशन क्राइटेरिया

1. ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) - 27%

2. अनुसूचित जाति (एससी) - 15%

3. अनुसूचित जनजाति (एसटी) - 7.5%

4. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) - 10%

5. विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) - 5% (सभी श्रेणियों में क्षैतिज आरक्षण)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications