Santosh Kumar | September 10, 2025 | 12:57 PM IST | 2 mins read
जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 सीट नहीं मिली थी या जिन्होंने एडमिशन ले लिया था, उन्हें राउंड 2 में दोबारा सिक्योरिटी मनी जमा करने की जरूरत नहीं है।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए महत्वपूर्ण अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीएमई), उत्तर प्रदेश ने घोषणा की है कि राउंड 1 के लिए सीट त्यागपत्र की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक है। इसके लिए अभ्यर्थी को अपनी प्रवेशित सीट से संबंधित नोडल केंद्र पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर त्यागपत्र जमा करना होगा। डीजीएमई ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार, राउंड 2 में मेरिट लिस्ट के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 सीट नहीं मिली थी या जिन्होंने एडमिशन ले लिया था, उन्हें राउंड 2 में दोबारा सिक्योरिटी मनी जमा करने की जरूरत नहीं है।
जिन अभ्यर्थियों को यूपी नीट यूजी राउंड 1 में सीट मिल गई थी, लेकिन उन्होंने प्रवेश नहीं लिया या प्रवेश के बाद त्यागपत्र दे दिया, उनके लिए भी बिना पुनः सिक्योरिटी राशि जमा कराए राउंड 2 काउंसलिंग में भाग लेने का प्रावधान है।
यूपी नीट यूजी राउंड 2 चॉइस फिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को राउंड 1 की रिक्त, असूचित और त्यागी गई सीटें स्पष्ट रूप से दिखाई जाएंगी। इनके अलावा, सीट अगेंस्ट कैंसिलेशन (एसएसी) का विकल्प भी उपलब्ध होगा।
सीट अगेंस्ट कैंसिलेशन सीटें अस्थायी (वर्चुअल) होती हैं, अर्थात यदि पहले से प्रवेश प्राप्त अभ्यर्थी की सीट अपग्रेड हो जाती है, तो उसकी पुरानी सीट मेरिट और चॉइस के आधार पर किसी अन्य अभ्यर्थी को आवंटित कर दी जाएगी।
अभ्यर्थियों को मेडिकल, डेंटल कॉलेजों में सीटों के लिए विकल्प भरने होंगे। उन्हें केवल उन्हीं कॉलेजों का चयन करना होगा जिनमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं। विकल्प भरने की कोई सीमा नहीं है, लेकिन उन्हें लॉक करना अनिवार्य है।
छात्र केवल नई सीटों के लिए ही विकल्प भरें, पहले से भरी हुई सीटों के लिए नहीं। यदि वे गलती से पुरानी सीट चुन लेते हैं और वह सीट उन्हें फिर से आवंटित हो जाएगी, तो उन्हें नोडल केंद्र पर जाकर पहले की तरह फिर से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
एनएमसी ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नोएडा को 50 सीटों हेतु एलओपी प्रदान किया है। ये सीटें राज्य कोटे की सीटों में शामिल हैं। अभ्यर्थी कॉलेज की फीस का विवरण वेबसाइट पर जारी अधिसूचना में देख सकते हैं।
यदि किसी अभ्यर्थी को राउंड 2 में किसी सरकारी या निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेज में सीट आवंटित होती है, तो उसे उस कॉलेज में प्रवेश लेना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी प्रवेश नहीं लेता है, तो उसकी पूरी सुरक्षा राशि जब्त कर ली जाएगी।
ऐसे अभ्यर्थी पुनः सुरक्षा राशि जमा करने के बाद ही राउंड 3 की काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। द्वितीय चरण की काउंसलिंग में आवंटन के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित नोडल केंद्र पर उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।