Abhay Pratap Singh | September 9, 2025 | 01:28 PM IST | 2 mins read
आरयूएचएस फॉर्मेसी सीट अलॉटमेंट लेटर 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) द्वारा डीफार्मा (D.Pharm) और बीफार्मा (B.Pharm) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आरयूएचएस फॉर्मेसी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 के लिए कल सीट आवंटन जारी कर दिया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट आरयूएचएस की वेबसाइट ruhsraj.org पर जाकर राउंड 1 सीट अलॉटमेंट की जांच कर सकते हैं।
आरयूएचएस बीफार्मा, डीफार्मा काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने वाले उम्मीदवारों को रोल नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। सीट आवंटित उम्मीदवारों को आवंटित संस्थान में आवंटन पत्र, रजिस्ट्रेशन फॉर्म और अन्य दस्तावेजों से साथ 11 से 15 सितंबर तक सीट की पुष्टि करनी होगी।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, संबद्ध विश्वविद्यालयों द्वारा 15 सितंबर, 2025 को शाम 5:00 बजे प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सूची अपलोड की जाएगी। आरयूएचएस फॉर्मेसी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 के माध्यम से बीफार्मा और डीफार्मा कोर्स में दाखिला पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 16 सितंबर से की जाएगी।
विद्यार्थी निम्नलिखित चरणों का पालन करके आरयूएचएस बीफार्मा, डीफार्मा राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:
उम्मीदवार नीचे सारणी में आरयूएचएस जयपुर और एमएमयू जोधपुर से संबंद्ध महाविद्यालयों में डिप्लोमा एवं स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ट्यूशन फीस की जांच कर सकते हैं:
कोर्स | ट्यूशन फीस डिटेल | |
---|---|---|
डीफार्मा | फार्मेसी विभाग, पीएचटीआई एसएमएस, मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर, जयपुर (सरकारी कॉलेज) () | निजी कॉलेज / संस्थान |
वार्षिक शुल्क 15,000 रुपए और सुरक्षा राशि 3,000 रुपए | वार्षिक शुल्क 72,3000 रुपए और सुरक्षा राशि 7,500 रुपए | |
बीफार्मा | आरयूएचएस कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, जयपुर (आरयूएचएस का घटक कॉलेज) (वार्षिक शुल्क) | निजी कॉलेज / संस्थान |
वार्षिक शुल्क 75,600 रुपए और सुरक्षा राशि 7,500 रुपए | वार्षिक शुल्क 113,000 और सुरक्षा राशि 7,500 रुपए |