Uttarakhand NEET PG Counselling 2025: उत्तराखंड नीट पीजी राउंड 2 शेड्यूल जारी, पंजीकरण शुरू, सीट आवंटन रिजल्ट

Saurabh Pandey | December 10, 2025 | 11:53 AM IST | 1 min read

उत्तराखंड नीट पीजी राउंड-I में आवंटित सीट को सरेंडर/वापस लेने/इस्तीफा देने की अंतिम तिथि भी 15 दिसंबर 2025 ही है।

दूसरे राउंड के लिए राज्य मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट पर 16 दिसंबर को जारी की जाएगी।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (एचएनबीयूएमयू) ने उत्तराखंड नीट पीजी के दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hnbumu.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने और शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 15 दिसंबर 2025 है।

उत्तराखंड नीट पीजी राउंड-I में आवंटित सीट को सरेंडर/वापस लेने/इस्तीफा देने की अंतिम तिथि भी 15 दिसंबर 2025 ही है। दूसरे राउंड के लिए राज्य मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट पर 16 दिसंबर को जारी की जाएगी।

Uttarakhand NEET PG Counselling 2025: चॉइस फिलिंग डेट

उत्तराखंड नीट पीजी राउंड 2 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों द्वारा विकल्प भरने और लॉक करने की प्रक्रिया 16 दिसंबर से 18 दिसंबर 2025 तक चलेगी। डाटा प्रोसेसिंग 19 से 20 दिसंबर तक होगा।

Uttarakhand NEET PG Counselling 2025: सीट आवंटन डेट

उत्तराखंड नीट पीजी राउंड 2 के लिए सीट आवंटन परिणाम की घोषणा 21 दिसंबर 2025 (रात 8 बजे के बाद) को जाएगी, जबकि आवंटित कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि 28 दिसंबर तक है।

Also read Rajasthan NEET PG Counselling 2025: राजस्थान नीट पीजी राउंड 2 शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन शुरू, सीट आवंटन डेट

Uttarakhand NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग प्रक्रिया
काउंसलिंग तिथि, समय
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करना (नए पात्र अभ्यर्थियों द्वारा) तथा पहले से पंजीकृत अभ्यर्थियों / सीट अपग्रेडेशन विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों द्वारा पुनः रजिस्ट्रेशन
10.12.2025 (11 बजे) से 15.12.2025 (4 बजे तक)
राउंड-I में आवंटित सीट को सरेंडर / वापस लेने / त्यागने की अंतिम तिथि (सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त हुए बिना)
15.12.2025 (5 बजे तक)
राउंड-II की स्टेट मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित
16.12.2025 ( दोपहर 1 बजे)
केवल राउंड-II के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों द्वारा चॉइस फिलिंग एवं लॉकिंग
16.12.2025 (रात 9 बजे) से 18.12.2025 (रात 11:59) बजे तक
डाटा प्रोसेसिंग
19.12.2025 एवं 20.12.2025
राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम घोषित की तिथि
21.12.2025 (रात 8 बजे के बाद)
आवंटित कॉलेज में जॉइन करने की अंतिम तिथि
28.12.2025
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]