JCECEB NEET PG Counselling 2025: झारखंड नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, शेड्यूल जारी

Santosh Kumar | December 9, 2025 | 06:48 PM IST | 2 mins read

आवेदन फीस जनरल, ईडबल्यूएस, बीसी-I और बीसी-II कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹1000 है, जबकि एससी, एसटी और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए यह ₹500 है। दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं है।

गलत जानकारी देने पर एडमिशन कैंसिल होने की स्थिति में भी सिक्योरिटी मनी वापस नहीं की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
गलत जानकारी देने पर एडमिशन कैंसिल होने की स्थिति में भी सिक्योरिटी मनी वापस नहीं की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (जेसीईसीईबी) ने घोषणा की है कि नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कल से शुरू होगा। ऑफिशियल वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध शेड्यूल के अनुसार, यह राउंड राज्य कोटा (85%) सीटों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें एमडी, एमएस और डीएनबी कोर्स शामिल हैं।

आवेदन फीस जनरल, ईडबल्यूएस, बीसी-I और बीसी-II कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹1000 है, जबकि एससी, एसटी और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए यह ₹500 है। दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं है।

अधिसूचना के अनुसार, जनरल, ईडबल्यूएस, बीसी-I, और बीसी-II कैटेगरी के लिए काउंसलिंग फीस ₹2000 है, जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह ₹1200 है। सिक्योरिटी डिपॉजिट सभी संस्थान के लिए अलग-अलग है।

JCECEB NEET PG Counselling 2025: श्रेणीवार सिक्योरिटी डिपॉजिट

सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए, सिक्योरिटी डिपॉजिट जनरल और ईडबल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए ₹30,000 है, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और पीडबल्यूडी कैंडिडेट्स को ₹15,000 जमा करने होंगे।

प्राइवेट कॉलेजों के लिए ₹2 लाख और प्राइवेट डेंटल कॉलेजों के लिए ₹1 लाख की सिक्योरिटी डिपॉजिट है। अगर कैंडिडेट सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेजों में अप्लाई करता है, तो उसे मेडिकल कोर्स के लिए ₹2 लाख और डेंटल कोर्स के लिए ₹1 लाख जमा करने होंगे।

स्ट्रे या मॉप-अप राउंड के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट ₹50,000 है। अगर दूसरे राउंड और काउंसलिंग के अगले राउंड में सीट अलॉट होने के बाद एडमिशन नहीं लिया जाता है, तो सिक्योरिटी मनी जब्त कर ली जाएगी।

Also readMCC NEET PG 2025 Counselling: एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 चॉइस फिलिंग डेट 12 दिसंबर तक बढ़ाई गई

JCECEB NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 के लिए शेड्यूल

रजिस्ट्रेशन के समय कैंडिडेट द्वारा गलत जानकारी देने और एडमिशन के समय जरूरी ओरिजिनल सर्टिफिकेट पेश न करने पर एडमिशन कैंसिल होने की स्थिति में भी सिक्योरिटी मनी वापस नहीं की जाएगी। शेड्यूल इस प्रकार है-

इवेंटडेट्स

ऑनलाइन फॉर्म भरना एवं दस्तावेज अपलोड डेट

10 से 12 दिसंबर

राज्य मेरिट सूची डेट

13 दिसंबर

प्राविधिक राज्य मेरिट सूची पर आपत्ति दर्ज करना

14 दिसंबर

अंतिम राज्य मेरिट सूची प्रकाशित

15 दिसंबर

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं सीट आवंटन के लिए विकल्प भरना

16 से 18 दिसंबर

भरे गए विकल्पों में संपादन

19 दिसंबर

प्राविधिक सीट आवंटन पत्र जारी

22 दिसंबर

प्रमाणपत्र सत्यापन एवं संबंधित संस्थान में प्रवेश

23 से 28 दिसंबर

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications