Santosh Kumar | December 9, 2025 | 04:44 PM IST | 1 min read
नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के कैंडिडेट्स के पास कल शाम 6 बजे तक अपनी अलॉट की गई सीटों से इस्तीफा देने का ऑप्शन होगा।

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पिछली डेडलाइन 9 दिसंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 12 दिसंबर 2025 कर दिया गया है। राउंड 2 के लिए चॉइस फिलिंग 6 दिसंबर को शुरू हुई। योग्य उम्मीदवार एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर अपनी चॉइस भर और लॉक कर सकते हैं।
राउंड 1 के बाद, एमसीसी ने सीट मैट्रिक्स को अपडेट किया है, जिसमें लगभग 32,000 सीटें खाली दिखाई दे रही हैं। इसमें 2,620 नई सीटें शामिल हैं, जिन्हें क्लियर और वर्चुअल खाली सीटों के तौर पर कैटेगरी में बांटा गया है।
राउंड 1 में 26,889 कैंडिडेट्स को सीटें अलॉट की गईं, लेकिन कई सीटें खाली रह गईं और अब उन्हें राउंड 2 में भरा जाएगा। राउंड 1 के कैंडिडेट्स के पास कल शाम 6 बजे तक अपनी अलॉट की गई सीटों से इस्तीफा देने का ऑप्शन होगा।
कैंडिडेट्स को अपनी अलॉटेड सीटें खाली करने के लिए अलॉटेड कॉलेज जाना होगा और इंस्टीट्यूट को यह पक्का करना होगा कि सभी इस्तीफे एमसीसी के पोर्टल में दर्ज हों, ऐसा न करने पर इस्तीफे को 'अमान्य' माना जाएगा।
ऑप्शन सबमिट होने के बाद, सीट अलॉटमेंट के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके बाद चुने गए कैंडिडेट्स को कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। संस्थान तय समय सीमा के अंदर जॉइन करने वाले कैंडिडेट्स के डेटा को वेरिफाई करेगा।