Uttarakhand B.Sc Nursing 2025: उत्तराखंड बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन hnbumu.ac.in पर शुरू

उत्तराखण्ड बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.hnbumu.ac.in पर अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

विश्वविद्यालय द्वारा अभ्यर्थियों को अलग से स्कोर कार्ड नहीं भेजा जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 5, 2025 | 11:47 AM IST

नई दिल्ली : हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी, देहरादून ने उत्तराखंड बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 5 जुलाई 2025 से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hnbumu.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई शाम 5 बजे तक है।

उत्तराखंड बीएससी नर्सिंग 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी आवश्यक है।

Uttarakhand B.Sc Nursing 2025: शैक्षणिक योग्यता

छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान (अंग्रेजी मुख्य या अतिरिक्त विषय के रूप में) विषयों में न्यूनतम 45% अंकों के साथ 10+2 कक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

Uttarakhand B.Sc Nursing 2025: एडमिट कार्ड

उत्तराखंड बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 26 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.hnbumu.ac.in के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्र में डुप्लीकेट प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

Uttarakhand B.Sc Nursing 2025: परीक्षा तिथि

उत्तराखंड बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के प्रश्न पत्र में इंटरमीडिएट स्तर के सवाल पूछे जाएंगे। इनमें केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी, अंग्रेजी और नर्सिंग अभिक्षमता से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र 2 घंटे का होगा।

सभी विषयों के प्रश्न-पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार के (Objective Type) होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और कुल टोटल 100 अंक होगें। प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अग्रेंजी दोनों भाषाओं में बनाए जाएंगे। उत्तर-पुस्तिका का मूल्यांकन करते समय कोई ऋणात्मक अंकन नहीं किया जाएगा।

Uttarakhand B.Sc Nursing 2025: परीक्षा केंद्रों की सूची

परीक्षा जनपद कोड
परीक्षा केन्द्र
1
देहरादून
2
पौड़ी गढ़वाल (श्रीनगर)
3
नई टिहरी
4
चमोली (गोपेश्वर)
5
हरिद्वार
6
नैनीताल (हल्द्वानी)
7
पिथौरागढ़
8
अल्मोड़ा
9
उत्तरकाशी
10
चम्पावत
11
उधम सिंह नगर
12
बागेश्वर
13
रुद्रप्रयाग

Also read IGNOU ने नर्स मैनेजर्स के लिए शुरू किया सर्टिफिकेट कोर्स, जानें योग्यता, फीस और फायदा

Uttarakhand B.Sc Nursing 2025: कैटेगरीवाइज पासिंग परसेंटाइल

उत्तराखंड बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 परसेंटाइल, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 परसेंटाइल, सामान्य दिव्याग अभ्यर्थियों के लिए 45 परसेंटाइल लाना अनिवार्य होगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]